श्रीलंका ने भारत को विश्वास दिलाया है कि वह श्रीलंका में रह रहे तमिलों की रक्षा करेंगे. इसके साथ ही श्रीलंका ने कहा कि हम देश में प्रभावित हो रहे लोगों तक भारतीय मदद भी पहुंचाएंगे.
श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के विशेष सलाहकार बासिल राजपक्षे ने भारत के विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने मिलकर उन्हें विश्वास दिलाया कि श्रीलंकाई सरकार की ओर से लिट्टे के खिलाफ कार्रवाई में तमिलों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जाएगा. बासिल ने विदेश सचिव शिवशंकर मेनन के साथ सुबह बातचीत की.
मुलाकात के बाद राष्ट्रपति के भाई बासिल ने संवाददाताओं से कहा कि हम पूरी विश्वास दिला चुके हैं तमिलों को जो जरूरत होगी, उन्हें हम जो पूरा कर सकते हैं, करेंगे.
राष्ट्रपति के सलाहकार से जब यह पूछा गया कि क्या श्रीलंकाई सरकार भारतीय चिकित्सा मदद को अपने देश में आने देंगे, उन्होंने कहा कि हां, बातचीत में इस बारे में भी बात हुई है और मैंने इसमें हामी भरी है.