scorecardresearch
 

प्रणब तमिल मुद्दे पर बातचीत के लिए श्रीलंका जाएंगे

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ तमिलों के मुद्दे पर बातचीत के एक दिन बाद ही केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी को श्रीलंका भेजने का निर्णय लिया है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ तमिलों के मुद्दे पर बातचीत के एक दिन बाद ही केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी को श्रीलंका भेजने का निर्णय लिया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक विदेशमंत्री का यह दौरा तय किया जा रहा है. अभी तारीखें तय होनी बाकी हैं.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राजपक्षे के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद कोलंबो में जारी एक बयान के अनुसार श्रीलंकाई विदेश मंत्री रोहिथा बोगोलगामा ने मुखर्जी को जल्द श्रीलंका आने का न्योता दिया है. विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कोलंबो भेजे अपने एक संदेश में सैन्य कार्रवाई का रास्ता छोड़ समाधान के लिए राजनीतिक रास्ते को अपनाने की श्रीलंका सरकार से अपील की थी.

इस बीच संभावना जताई जा रही है कि अगले हफ्ते श्रीलंकाई राष्ट्रपति का कोई दूत मुद्दे पर बातचीत के लिए दिल्ली आएगा.

Advertisement
Advertisement