प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ तमिलों के मुद्दे पर बातचीत के एक दिन बाद ही केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी को श्रीलंका भेजने का निर्णय लिया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक विदेशमंत्री का यह दौरा तय किया जा रहा है. अभी तारीखें तय होनी बाकी हैं.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राजपक्षे के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद कोलंबो में जारी एक बयान के अनुसार श्रीलंकाई विदेश मंत्री रोहिथा बोगोलगामा ने मुखर्जी को जल्द श्रीलंका आने का न्योता दिया है. विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कोलंबो भेजे अपने एक संदेश में सैन्य कार्रवाई का रास्ता छोड़ समाधान के लिए राजनीतिक रास्ते को अपनाने की श्रीलंका सरकार से अपील की थी.
इस बीच संभावना जताई जा रही है कि अगले हफ्ते श्रीलंकाई राष्ट्रपति का कोई दूत मुद्दे पर बातचीत के लिए दिल्ली आएगा.