scorecardresearch
 

शिवसेना का हमला- 4 राज्य हुए ‘भाजपा मुक्त’, ज्यादा उड़नेवाले धराशायी

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के जरिए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर हमला किया है. इसमें कहा गया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी ने भाजपा का रथ रोक दिया.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे मंगलवार को आ गए. इन पांच राज्यों में से तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी लेकिन इन चुनावों के बाद बीजेपी तीनों राज्यों से बाहर हो गई है. बीजेपी की इस हार पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के जरिए बीजेपी पर जोरदार हमला किया है.

बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला करते हुए इसमें लिखा गया है, 'प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह किनारे पर आ गए हैं और राहुल गांधी ‘मेरिट’ अर्थात मेधावी सूची में चमकने लगे हैं. मोदी का उदय तथा भाजपा की विजयी यात्रा जिन राज्यों से शुरू हुई थी, वहीं पर भाजपा के रथ के पहिये धंस गए हैं. अब मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए ही चार राज्यों में भाजपा को जबरदस्त झटका लगा है.

Advertisement

इसमें से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान तो भाजपा के अभेद्य गढ़ थे और इन गढ़ों में सुराख होगी, ऐसा किसी को नहीं लगा था. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ राहुल गांधी ने पूरे राज्य का दौरा किया और मध्य प्रदेश में भाजपा का रथ रोक दिया.

मध्य प्रदेश में किसानों ने लिया बदला

इसमें कहा गया है कि भाजपा ने पहले मित्रों को भगाया और अब महत्वपूर्ण राज्यों को गंवा दिया, गप मारकर हमेशा नहीं जीता जा सकता. राजस्थान में किसान मुश्किल में हैं. मध्य प्रदेश में न्याय मांगने सड़क पर उतरे किसानों पर गोलियां बरसाई गर्इं जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफी मांगी, लेकिन किसानों ने इसका बदला मतपेटी के जरिए लिया. नोटबंदी जैसे दिखावटी निर्णय से अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई. लोगों का रोजगार चला गया और महंगाई बढ़ गई. जनता झुलस रही थी, उस समय हमारे प्रधानमंत्री दुनिया की राजनीति करते 'उड़ते' रहे. वे सीधे चार राज्यों के चुनाव प्रचार में अवतरित हुए.

नोटबंदी, राम मंदिर और RBI के जरिए साधा निशाना

इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बचकाना बयान दिए कि राहुल गांधी मुझे भारत माता की जय बोलने से रोक रहे हैं या राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस रुकावटें डाल रही है. यह बयान उन पर ही उलट गया. नोटबंदी का सर्जिकल स्ट्राइक गांधी परिवार से पूछ कर नहीं किया था, इस बात को वे भूल गए.

Advertisement

राम मंदिर का वचन भी उन्होंने नहीं निभाया. जो उर्जित पटेल नोटबंदी का समर्थन कर रहे थे, उन्होंने भी परेशान होकर रिजर्व बैंक के गवर्नर पद को छोड़ दिया है. हिंदुस्थान चार-पांच व्यापारियों के दिमाग से चलाया जा रहा है और उससे रिजर्व बैंक जैसी संस्था टूट रही है. दुनिया में इतनी आर्थिक अराजकता कभी नहीं मची होगी.

लोकतंत्र में पैसा, ईवीएम घोटाला, आतंकवाद की परवाह न करते हुए हवा में उड़ने वालों को जनता ने जमीन पर उतार दिया है. जनता के धैर्य को साष्टांग दंडवत! भाजपा की चाणक्य मंडलियों ने अजीत जोगी को तोड़कर उनसे अलग पार्टी बनवाई और उन्हें चुनाव मैदान में उतार दिया. इस चाणक्य नीति को तोड़-फोड़कर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विजयी हुई.

राज ठाकरे ने ट्वीट कर कहा- पप्पू नहीं परम पूज्य हो गए हैं राहुल गांधी

कांग्रेस की जीत पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने कांग्रेस की जीत के लेकर ट्वीट किया और कहा कि बीजेपी राहुल गांधी को पप्पू कहकर बुलाती थी लेकिन अब वो 'परम पूज्य' हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जनता का ये फैसला अत्याचारी सरकार के मुंह पर तमाचा है. जनता इतने झूठ सुन सुनकर परेशान हो गई थी. उन्होंने कहा कि यह सरकार हमेशा राम मंदिर के मुद्दे को भुनाती रहती है क्योंकि इनके पास कहने को और कुछ नहीं है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हुए हैं और इन सभी राज्यों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि इनमें से तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार थी.

Advertisement
Advertisement