सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार देश के अगले सॉलिसिटर जनरल बनने जा रहे हैं.
खबर है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने कुमार के नाम को मंजूरी दे दी है. कुमार संवैधानिक कानूनों, सेवा मामलों और कराधान में विशेषज्ञ माने जाते हैं.
सूत्रों ने बताया कि एसीसी ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में मनिन्दर सिंह, एल नागेश्वर राव, तुषार मेहता, पीएस पटवालिया और नीरज किशन कौल की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है.
नागेश्वर राव यूपीए-2 के समय भी अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रहे हैं.
कुमार उच्चतम न्यायालय में कई मामलों में गुजरात सरकार के वकील और न्यायमित्र रहे हैं. उन्होंने जिन मामलों की पैरवी की उनमें सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ का मामला भी शामिल है.
हाल ही में वह उस महिला के परिवार की ओर से उच्चतम न्यायालय में उपस्थित हुए थे जो ‘स्नूपगेट’ के केंद्र में थी। इस मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री और अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी आया था.
सरकार के सूत्रों ने बताया कि इन नियुक्तियों के बारे में औपचारिक अधिसूचना गुरुवार को जारी हो सकती है.
बहरहाल, अटार्नी जनरल की नियुक्ति को लेकर अभी कोई बात सामने नहीं आई है. हाल ही में वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा था कि उन्होंने इस प्रतिष्ठित पद के लिए अपनी संतुति दी है.
सूत्रों ने कहा कि आने वाले दिनों में और विधि अधिकारियों की नियुक्ति हो सकती है.