scorecardresearch
 

राज्यसभा में सांसदों ने चेयर पर उछाले कागज तो उपसभापति को आया गुस्सा

उपसभापति ने सदन में मानव अधिकार बिल पर चर्चा शुरू करने का आदेश दिया, लेकिन तभी कांग्रेस और टीएमसी समेत विपक्षी दलों के सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. किसी सांसद ने वेल में से आसन की ओर कागज तक उछाल दिए जो उपसभापति के ऊपर जाकर गिरे.

Advertisement
X
Deputy Chairperson Harivansh Narayan Singh
Deputy Chairperson Harivansh Narayan Singh

राज्यसभा में सोमवार को कर्नाटक सियासी संकट, सोनभद्र नरसंहार और दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखने को मिला. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा और शून्यकाल, प्रश्न काल दोनों गतिरोध की वजह से नहीं हो सका. सदन की कार्यवाही को भी 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा लेकिन कार्यवाही फिर से शुरू होते ही हंगामा भी शुरू हो गया और इतना बढ़ गया कि आसन पर बैठे उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की ओर कागज उछाले गए.

सदन की कार्यवाही जब लंच के बाद शुरू हुई तो मानव अधिकार संरक्षण बिल को चर्चा के लिए राज्यसभा में रखा गया. लेकिन टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि उनकी पार्टी की ओर से दिए गए संशोधन प्रस्ताव को नहीं शामिल किया गया है. साथ ही उन्होंने कर्नाटक और दलित उत्पीड़न का मुद्दा सदन में उठाने की इजाजत मांगी. आसन पर बैठे उपसभापति ने कहा कि इस पर सभापति की ओर से व्यवस्था दी जा चुकी है और मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है, ऐसे में फिर से व्यवस्था नहीं दी जा सकती.

Advertisement

rss_072219031427.jpgसांसदों ने उछाले कागज

उपसभापति ने सदन में मानव अधिकार बिल पर चर्चा शुरू करने का आदेश दिया, लेकिन तभी कांग्रेस और टीएमसी समेत विपक्षी दलों के सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. किसी सांसद ने वेल में से आसन की ओर कागज तक उछाल दिए जो उपसभापति के ऊपर जाकर गिरे. बीजेपी के भूपेंद्र यादव ने सदन में कहा कि विपक्षी नेता मानवाधिकारों के संरक्षण के खिलाफ है और इसी वजह से वह इस अहम बिल पर चर्चा नहीं होने दे रहे हैं.

डिप्टी चेयरमैन को आया गुस्सा...

राज्यसभा में कुछ सांसदों ने उपसभापति से सदन को ऑर्डर में लाने की मांग की, जिस पर वह भड़क गए. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप लोग मुझ से नियमों के पालन की उम्मीद करते हैं लेकिन वेल में खड़े होकर पेपर फाड़ना और मेरे ऊपर फेंकना क्या चेयर का सम्मान है. यह तरीका ठीक नहीं है. इसके बाद भारी हंगामे की बीच बीजेपी के प्रभात झा मानव अधिकार बिल पर अपनी बात सदन में कहते रहे.

इस बीच डीएमके के तिरुची शिवा ने कहा कि यह काफी अहम बिल है और इस पर शांति से सदन में चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हंगामे की बीच सांसद अपनी बात कह नहीं पा रहे हैं और न ही दूसरों की बात सुन पा रहे हैं. उपसभापति से एक बार फिर से सांसदों ने संशोधन प्रस्ताव रखने की अपील की लेकिन हंगामा जारी रहा, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement
Advertisement