पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जिस तरीके से बड़ा आतंकी हमला हुआ है, वैसे में सीआरपीएफ अब आने वाले दिनों में अपने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी एसओपी में बड़ा बदलाव करने जा रही है. सूत्रों ने आजतक को जानकारी दी है की सीआरपीएफ अपने इस बदलाव के तहत जम्मू कश्मीर में सेक्टर वाइज ट्रैफिक कंट्रोल कर अपने काफिले को जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर आने वाले दिनों में रवाना करेगी. इस दौरान कोई भी प्राईवेट गाड़ी इस ट्रैफिक रूट और काफिले के गुजरने के समय में नहीं गुजरेगी.
सूत्रों ने आजतक को बताया है कि सिर्फ सेक्टर वाइज ट्रैफिक को ही नहीं रोका जाएगा बल्कि काफिले के दौरान गलियों से निकलने वाली गाड़ियों को भी रोका जाएगा. यह तमाम एहतियात सीआरपीएफ की तरफ से आने वाले दिनों में बरते जाएंगे, क्योंकि 14 फरवरी को जिस तरीके से सीआरपीएफ पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने हमला किया, वैसे में सीआरपीएफ अब किसी तरीके की कॉनवॉय मूवमेंट के दौरान कोताही नहीं बरतना चाहती. सूत्रों ने आजतक को जानकारी दी है कि इसके लिए सीआरपीएफ के बड़े अधिकारी, गृह मंत्रालय के अधिकारी बड़ी मीटिंग करने वाले हैं. इस मीटिंग में उन तमाम बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी जिसमें सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, बीएसएफ आर्मी और राज्य की पुलिस के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद रहेगी.
आजतक को सूत्रों ने जानकारी दी है कि आतंकी जिस तरीके से अपना ट्रेंड बदल रहे हैं, वैसे में सुरक्षा एजेंसियां भी अब किसी तरीके से चूक करने वाली नहीं हैं. दरअसल आतंकी पहले सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर और ग्रेनेड फेंक कर हमला करते थे. इन हमलों में सुरक्षा बल का अपर हैंड रहता था और वह आतंकवादियों को भारी संख्या में ढेर कर देते थे. गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 3 साल में सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में 586 आतंकवादियों को अलग-अलग ऑपरेशन में ढेर किया है. यही वजह है कि आतंकी बौखलाहट में अब इस तरीके आत्मघाती हमले करने के नए ट्रेंड का इस्तेमाल करने लगे हैं.
इस चुनौती को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी अपने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर में बदलाव कर रही हैं. सीआरपीएफ के डीजी आर आर भटनागर ने आजतक से बातचीत में कहा जिस तरीके से जैश के आतंकी आदिल अहमद डार ने आत्मघाती हमला कर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया है, वैसे में अब बदलते हुए ट्रेंड के आधार पर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में भी बदलाव किया जाएगा.
सीआरपीएफ के सूत्रों ने आजतक को ये भी जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में खतरों को देखते हुए सीआरपीएफ काफिले में बुलेट प्रूफ गाड़ियों की संख्या भारी संख्या में बढ़ाई जाएंगी. इसके साथ ही पूरे इलाके को सैनेटाईज करने के लिए आईईडी डिटेक्शन कैपेबिलिटी बढ़ाने पर भी सीआपीएफ विचार कर रही है.