scorecardresearch
 

NewsWrap: पुलवामा में मुठभेड़ खत्म, सर्च ऑपरेशन जारी, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सेना के बीच 18 घंटों से जारी मुठेभड़ खत्म हो गई है, लेकिन अभी सर्च ऑपरेशन जारी है. इस मुठबेड़ में 3 आंतकी ढेर हुए हैं, जबकि मेजर समेत पांच जवान शहीद हुए हैं. पढ़िए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
एनकाउंटर साइट की तस्वीर
एनकाउंटर साइट की तस्वीर

1- हेग में दिखा पुलवामा का असर, भारत ने पाकिस्तानी राजनयिक से हाथ मिलाने से किया इनकार

जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले में अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) में चार दिनों तक चलने वाली सुनवाई आज (सोमवार) से हेग में शुरू हो गई. इस दौरान पुलवामा आतंकी हमले के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर कोर्ट में भी दिखा. जब भारतीय विदेश मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपक मित्तल ने पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.

2-पुलवामा अटैक: 'जब तक सरकार नहीं कहती, PAK से हम नहीं खेलेंगे'

पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार की अनुमति नहीं मिलती, भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, 'हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है. जब तक सरकार हमें अनुमति नहीं देती, हम पाकिस्तान से खेलने नहीं जा रहे. खेल इन सभी चीजों से ऊपर है, लेकिन अगर कोई आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है, तो जाहिर है कि यह खेलों को भी प्रभावित करेगा.'

Advertisement

3-ICJ में जाधव पर सुनवाई कल तक टली, साल्वे ने खोली पाक की पोल

कुलभूषण जाधव केस में हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में सोमवार को सुनवाई शुरू हो गई है. 18 फरवरी से शुरू होने वाली सुनवाई 21 फरवरी तक चलेगी. सोमवार को पहले दौर की जिरह खत्म हो गई. अब जिरह का दूसरा दौर 19 फरवरी दिन मंगलवार को दोपहर ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक चलेगा जिसमें पाकिस्तान अपनी बात रखेगा.

4-पंजाब सरकार ने आम लोगों को दी बड़ी राहत, पेट्रोल 5 रुपये सस्‍ता

बीते कुछ दिनों से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल और डीजल के मोर्चे पर राज्‍य के लोगों को बड़ी राहत हैं. दरअसल, सोमवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट में सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये और डीजल की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की घोषणा की है. नई कीमतें आज रात से लागू हो जाएंगी. विधानसभा में बजट पेश करते हुए पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के लिए वेल्यू एडेड टैक्स (VAT) में कटौती की गई है.

5-अब यह बड़ा बैंक RBI के रडार पर, इस वजह से लगा सकता है जुर्माना

Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक (Yes) यस बैंक पर गोपनीयता मानकों का उल्लंघन करने के आरोप में जुर्माना लगा सकता है. दरअसल RBI निजी बैंक के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान के गोपनीयता के मानकों का उल्लंघन करने के लिए यस बैंक पर जुर्माना लगा सकता है. बताया जाता है कि केंद्रीय बैंक इसे बाजार केंद्रित सूचना मानता है, जिसका लक्ष्य स्टॉक को बढ़ावा देना है.

Advertisement
Advertisement