कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोधी एस्टेट वाला अपना सरकारी आवास भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अनिल बलूनी को अलॉट किए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. मोदी सरकार ने प्रियंका गांधी को लोधी एस्टेट वाला बंगला खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है. उन्हें एक अगस्त तक यह बंगला खाली करना है. एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के कारण प्रियंका गांधी को यह बंगला खाली करना पड़ेगा.
फिलहाल, प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'आज अनिल बलूनी और उनकी पत्नी से बात हुई. मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करती हूं. उन्हें नए घर की शुभकामनाएं देते हुए आशा करती हूं कि उन्हें भी इस घर में उतनी ही ख़ुशियां मिले जितनी मुझे और मेरे परिवार को मिलीं.'
आज श्री अनिल बालुनी और उनकी पत्नी से बात हुई। मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करती हूँ। उन्हें नए घर की शुभकामनाएँ देते हुए आशा करती हूँ कि उन्हें भी इस घर में उतनी ही ख़ुशियाँ मिलें जितनी मुझे और मेरे परिवार को मिलीं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 27, 2020
ये भी पढ़ें-बीजेपी सांसद अनिल बलूनी को अलॉट किया गया प्रियंका गांधी का बंगला!
प्रियंका गांधी को लोधी एस्टेट स्थित सरकारी आवास को खाली करने के लिए शहरी मामलों के मंत्रालय की तरफ से नोटिस दिया गया था. प्रियंका गांधी 6-बी हाउस नंबर- 35 लोधी एस्टेट में अपने परिवार के साथ कई साल से रह रही थीं. कहा जा रहा है कि प्रियंका के इस बंगले को बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को मेडिकल ग्राउंड पर अलॉट किया गया है.
एसपीजी सुरक्षा के कारण मिला था बंगला
बता दें कि प्रियंका गांधी को लोधी एस्टेट वाला सरकारी आवास वर्ष 2000 में एसपीजी सुरक्षा की वजह से दिया गया था. मगर पिछले वर्ष नंवबर में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी से एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली गई थी. लिहाजा प्रियंका गांधी को यह सरकारी बंगला खाली करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-जानें, कौन हैं अनिल बलूनी, जिन्हें अलॉट किया गया है प्रियंका गांधी का बंगला