scorecardresearch
 

पॉन्‍टी हत्‍याकांड: खत्‍म हो रही है नामधारी की रिमांड

पॉन्‍टी चड्ढा हत्याकांड के अहम आरोपी सुखदेव सिंह नामधारी की पुलिस रिमांड रविवार को खत्म हो रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड के रहस्य को सुलझा लिया जाएगा.

Advertisement
X

पॉन्‍टी चड्ढा हत्याकांड के अहम आरोपी सुखदेव सिंह नामधारी की पुलिस रिमांड रविवार को खत्म हो रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड के रहस्य को सुलझा लिया जाएगा.

सुराग तलाशने में जुटी है पुलिस
पॉन्टी चड्ढा और हरदीप चड्ढा की जान आपसी रंजिश में गई या फिर किसी और की गोली ने इनकी जान ली, यह सवाल अभी भी दिल्ली पुलिस को परेशान कर रहा है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हाथ कुछ सुराग जरूर लगे हैं, लेकिन उन्हें सबूतों में बदलने की कोशिश अभी जारी है. इस मर्डर केस में अहम आरोपी सुखदेव सिंह नामधारी से पुलिस की पूछताछ जारी है.

नहीं मिला है गोलियों का हिसाब
नामधारी की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही है. हालांकि नामधारी की पिस्टल से जो गोली चली है, उसका वह सीधा हिसाब नहीं दे पाया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि नामधारी की गोली सिर्फ पॉन्टी के छोटे भाई हरदीप चड्ढा को ही लगी या फिर उसका निशाना पॉन्टी चड्ढा भी बने थे. इस बात की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी. फिलहाल नामधारी के लड़के की तलाश में पुलिस की एक टीम लगातार उत्तराखंड के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.

Advertisement

पुलिस के हाथ लगी कॉल डिटेल
इस बीच पुलिस को नामधारी की कॉल डिटेल से यह भी जानकारी लगी है कि शूटआउट के ठीक बाद नामधारी ने 3 बड़े नेताओं के साथ-साथ उत्तराखंड के 2 नौकरशाहों से भी फोन पर बात की थी. पुलिस उस बातचीत का ब्योरा भी नामधारी से उगलवाने में लगी है.

अब भी कई सवालों के जवाब बाकी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरवरी में पॉन्टी की 200 करोड़ रुपये की दौलत नामधारी ने आयकर विभाग को चकमा देने के लिए छिपा ली थी, लेकिन दो सौ करोड़ की दौलत के पहरेदार बने नामधारी की ही नीयत डोल गई. सवाल उठ रहे हैं कि क्या नामधारी ने 200 करोड़ रुपये हड़पने के लिए 17 नवंबर को रची थी शूटआउट की साजिश? क्या नामधारी ने ही उस रकम को हड़पने की खातिर कराया था खूनखराबा? जांच फिलहाल जारी है और दिल्ली पुलिस का दावा है कि असली मुजरिम जल्द ही बेनकाब होगा.

Advertisement
Advertisement