scorecardresearch
 

पॉन्‍टी चड्ढा शूटआउट: नामधारी पर हत्‍या का मामला दर्ज

पॉन्‍टी चड्ढा शूटआउट मामले में नामधारी पर पुलिस ने 302 यानी हत्या का मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस को नामधारी की 3 दिन की रिमांड भी मिल गई है.

Advertisement
X
सुखदेव सिंह नामधारी
सुखदेव सिंह नामधारी

पॉन्‍टी चड्ढा शूटआउट मामले में नामधारी पर पुलिस ने 302 यानी हत्या का मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस को नामधारी की 3 दिन की रिमांड भी मिल गई है.

पुलिस ने बताया की नामधारी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है, लिहाजा, उसका लाइडिटेक्टर टेस्ट भी किया जा सकता है.

पुलिस इस मामले में अबतक 100 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है और उसने सात लोगों को गिरफ्तार किया है जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इसमें शामिल थे.

गत 17 नवंबर को हुए इस गोलीकांड के दौरान शराब कारोबारी पॉन्‍टी चडढा और उनके भाई हरदीप मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement