पॉन्टी चड्ढा और उसके भाई हरदीप के हत्याकांड में पुलिस ने छतरपुर के उनके फार्महाउस में घुसपैठ करने के आरोप में 4 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ इस मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 6 हो गई है. छतरपुर के इसी फार्महाउस में शनिवार 17 नवंबर 2012 को शराब कारोबारी पोंटी और उसके भाई की गोलीबारी में हत्या हुई थी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों में पॉन्टी चड्ढा का निजी सुरक्षाकर्मी भी शामिल है.
दूसरे फार्महाउस में भी हुआ टकराव
हालांकि दोनों के हत्या के मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस अभी भी हत्या की कड़ियों को जोड़ने में लगी है, जिससे पता चल सके कि आखिर गोलीबारी शुरू क्यों हुई. पुलिस के अनुसार शूटआउट वाले दिन ही सुबह छतरपुर के फार्महाउस से कुछ ही दूरी पर दूसरे फार्महाउस में भी दोनों के बीच टकराव हुआ था.
पुलिस के अनुसार पॉन्टी के लोगों ने हरदीप समर्थकों को दक्षिण दिल्ली के कापासेड़ा में बने फार्महाउस से खदेड़ने की कोशिश की. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.