scorecardresearch
 

काजीरंगा में शिकारियों ने गैंडे की हत्या की

असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में शिकारियों ने एक व्यस्क नर गैंडे की हत्या कर उसकी सींग निकाल ली है.

Advertisement
X

असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में शिकारियों ने एक व्यस्क नर गैंडे की हत्या कर उसकी सींग निकाल ली है.

इसे लेकर 2014 में अभी तक उद्यान में नौ गैंडों की हत्या हो चुकी है. वन विभाग ने बताया कि विश्‍व विरासत स्थल के बुरापहर रेंज के पश्‍िचमी इलाके में बोरगुंग कैंप के पास से वन अधिकारियों को गैंडे का शव मिला.

उन्होंने बताया कि शव के पास से एके-47 राइफल और प्वाइंट 303 राइफल के खोखे मिले हैं.

Advertisement
Advertisement