कुख्यात शिकारी और वन्य जीव के अंगों की तस्करी के आरोपी संसार चंद की मंगलवार को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. संसार चंद न्यायिक हिरासत में पुलिस के सुरक्षा घेरे में अस्पताल में कैंसर रोग के उपचार के लिए भर्ती था.
सवाई मान सिंह अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक मान प्रकाश के अनुसार 61 वर्षीय संसार चंद की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई. कुख्यात अंतरराष्ट्रीय तस्कर संसार चंद का शव पोस्टमार्टम के बाद अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया है. अलवर कारागृह अधीक्षक सुधीर पुनिया के अनुसार संसार चंद को अलवर की एक अदालत में विचाराधीन शिकार प्रकरण में पेशी के लिए 13 मार्च को दिल्ली की तिहाड़ जेल से अलवर लाया गया था.
उन्होंने कहा कि पेशी के बाद संसार चंद को अगले दिन कैंसर रोग के उपचार के लिए पहले अलवर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल भेज दिया था. कुख्यात शिकारी के अधिवक्ता के अनुसार संसार चंद के कैंसर रोग से पीडि़त होने और पांव से नहीं चल पाने के कारण स्ट्रेचर पर ही अदालत लाया गया था.
अधिवक्ता के अनुसार वन विभाग ने वर्ष 2005 में सरिस्का में बाघ के शिकार के मामले में संसार चंद के खिलाफ मामला दर्ज किया था और वर्ष 2013 में उसे इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. अलवर जेल में स्वास्थ्य बिगड़ने पर संसार चंद को अलवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, बाद में उसे 14 मार्च को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया.