प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहे हैं. 2009 में ट्विटर ज्वाइन करने के बाद से अब तक उन्होंने 10 हजार से ज्यादा ट्वीट किए हैं. ये सभी ट्वीट मोदी ने खुद किए हैं, ऐसा एक आरटीआई के जवाब में कहा गया है.
प्रधानमंत्री के कामकाज को लेकर दायर की गई आरटीआई में उनके ट्विटर और फेसबुक अकाउंट से लेकर उनके ऑफिस में इंटरनेट की स्पीड तक की जानकारी मांगी गई थी.
1. आरटीआई में बताया गया है कि मोदी ने 26 मई 2014 में सत्ता संभालने के बाद से अब तक एक भी दिन छुट्टी नहीं ली. आरटीआई में कहा गया, 'वह पूरे समय ऑन ड्यूटी थे.'
2. 19 महीनों में मोदी ने करीब 18 विदेश दौरे किए. इसमें मोदी की हालिया विदेश यात्रा शामिल नहीं है.
3. प्रधानमंत्री ने गुजरात यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
4. पीएमओ ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने आधिकारिक तौर पर कोई मोबाइल फोन इश्यू नहीं कराया है.
5. PM मोदी से बातचीत के लिए व्यक्तिगत तौर पर उनके फेसबुक, ट्विटर और उनकी निजी वेबसाइट पर मैसेज भेज कर संपर्क किया जा सकता है.
6. आरटीआई के जवाब में बताया गया है कि मोदी के कार्यालय में इंटरनेट की स्पीड 34 mpps है.
7. आरटीआई से इस बात की भी जानकारी मिली है कि मोदी अपने किचन का खर्च खुद ही उठाते हैं. मोदी का कहना है कि यह उनका निजी खर्च है इसलिए इसमें सरकारी अकाउंट का पैसा नहीं लगना चाहिए.
8. गौर करने वाली बात ये है कि सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री ने कोई भी रोजा इफ्तार पार्टी नहीं अटेंड की है.