पाकिस्तान टीम के लगातार खराब प्रदर्शन का खामियाजा टीम के कोच ज्योफ लॉसन को भुगतना पड़ा. पीसीबी ने उन्हे तीन महीने की एडवांस सैलरी देकर कोच के पद से बर्खास्त कर दिया.
पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट ने इसके अलावा मुख्य परिचालन अधिकारी शफकत नगमी को भी बर्खास्त करके उनकी जगह पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज सलीम अल्ताफ को सौंप दी है. अल्ताफ बोर्ड के महानिदेशक होंगे और उनके पास मुख्य परिचालन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार होगा. लॉसन को बोर्ड के फैसले से अवगत करा दिया गया है लेकिन यह आस्ट्रेलियाई पीसीबी के फैसले पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो पाया.
लॉसन ने 12 अक्टूबर को कहा था कि उनका समय से पहले हटने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने पीसीबी से दो साल का अनुबंध किया था जो कि अगले साल खत्म हो रहा है. दो सप्ताह पहले ही पीसीबी के चेयरमैन बने बट की लॉसन से शुक्रवार से पहले कोई मुलाकात नहीं हुई थी.
बट 18 अक्टूबर को कप्तान शोएब मलिक और अस्थायी मुख्य चयनकर्ता सलीम जाफर से मिले थे लेकिन उन्होंने लॉसन से मिलना मुनासिब नहीं समझा. इसके बाद बट ने लॉसन के अनुबंध को नहीं बढ़ाने की घोषणा की थी. उनका कार्यकाल अगले साल अप्रैल में समाप्त हो रहा है.