ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कापरेरेशन ने आज कहा कि पाकिस्तान ने स्थानीय एफएम रेडियो चैनलों पर उसकी उर्दू सेवा पर रोक लगा दी है.
बीबीसी उर्दू ने अपनी वेबसाइट पर खबर दी कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री कमर ज़मां कैरा ने बीबीसी के 24 सहयोगी एफएम स्टेशनों को पांच मिनट के बुलेटिन के लिए लिखित आदेश नहीं दिये हैं.
पाकिस्तान सरकार से पिछले साल मिली अनुमति के बाद बीबीसी अपने उर्दू समाचार बुलेटिनों को स्थानीय एफएम चैनलों के माध्यम से प्रसारित करता है.
बीबीसी उर्दू सेवा के प्रमुख आमिर अहमद खान ने बताया, ‘‘बीबीसी उर्दू पर एफएम के जरिये रोक अनजाना कदम है .’’ बीबीसी ने बताया कि सरकार ने उन्हें कहा था कि सभी 24 एफएम चैनलों को लिखित अनुमति दी जाएगी.
उसने कहा कि पांच मिनट के समाचार बुलेटिन को उसने शुरू किया था और श्रोताओं की सराहना भी मिल रही थी. पूर्व सैनिक तानाशाह परवेज मुशर्रफ के शासन में बीबीसी समाचार बुलेटिन पर पहली बार रोक लगाई गई लेकिन सिंध हाई कोर्ट के आदेश के बाद इस प्रतिबंध को उठा लिया गया.