scorecardresearch
 

उड़ीसा: विधायक की बेटी बताने वाली लड़की धरने पर

उड़ीसा में बीजेडी एमएलए की बेटी होने का दावा कर रही लड़की का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेडी एमएलए अरविंद ढाली की बेटी होने का दावा कर रही संजीता नाम की लड़की ने इस मामले में मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठ गई.

Advertisement
X

उड़ीसा में बीजेडी एमएलए की बेटी होने का दावा कर रही लड़की का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेडी एमएलए अरविंद ढाली की बेटी होने का दावा कर रही संजीता नाम की लड़की ने इस मामले में मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठ गई.

इसके बाद पुलिस को एमएलए से पूछताछ करनी पड़ी. संजीता नाम की इस लड़की का दावा है कि बीजेडी एमएलए अरविंद ढाली उसके पिता हैं. हालांकि अरविंद इस बात से इनकार कर रहे थे. संजीता की मां ने भी दावा किया था कि अरविंद ही उसकी बेटी के पिता हैं. लेकिन अरविंद इससे साफ मुकर गए. संजीता ने इस मामले में अब महिला कमीशन का भी दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement
Advertisement