खुद को उड़ीसा के  पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक अरविंद ढाली की बेटी बताने वाली संजीता अब अपने पिता से उसके जुल्मों का हिसाब लेना चाहती है. अरविंद ढाली की पहली पत्नी की संतान है लेकिन पत्नी से तलाक होने के बाद अरविंद ढाली ने उसे भी त्याग दिया.