नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बीच ओडिशा की 10 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. राज्य में बरगढ, सुंदरगढ,सम्बलपुर, बोलांगीर, कालाहांडी, नबरंगपुर, कंधमाल, अस्का, बरहमपुर और कोरापुट पर आज मतदान हो रहे हैं. कुल 98 प्रत्याशियों के लिए वोट डाले जाएंगे. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी दिलीप टिर्की बीजेडी उम्मीदवार के तौर पर सुंदरगढ लोकसभा सीट से, कांग्रेस के हेमानंद बिस्वाल और भाजपा के जुअल ओराम के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. जाने माने ऊड़िया सिने सितारा सिद्धांत मोहापात्रा बरहमपुर लोकसभा सीट से बीजेडी के उम्मीदवार हैं.
दूसरी तरफ राज्य में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. आज 70 सीटों पर वोटिंग हो रही है. चौथी बार जीत हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गंजाम जिले की हिंजिली विधानसभा सीट से खड़े हैं. आज 673 विधानसभा उम्मीदवारों के लिए वोटिंग होनी है. सुरक्षा के मद्देनजर 56 विधानसभा सीटों में वोट डालने का समय दो घंटा कम कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में शाम चार बजे तक मतदान होगा जबकि बाकी क्षेत्रों में शाम छह बजे तक वोटिंग होगी.
सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैन्य बल की 156 कंपनियों के अलावा राज्य पुलिस के करीब 27 हजार जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा मतदान केंद्रों में रिकार्डिंग के लिए 533 वीडियो कैमरों और 2546 स्टिल कैमरें लगाए गए हैं. 205 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जा रही है. राज्य में कुल 2 हजार 57 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. भारतीय वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं.
ओडिशा की 11 लोकसभा सीटों और 77 विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा.