हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सुबह सात बजे से अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद में वोड डाले जा रहे हैं. अंबाला और सिरसा अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. वहीं चंडीगढ़ में भी वोटिंग जारी है.
हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवार उद्योगपति नवीन जिंदल, मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के बेटे दीपेन्दर हुड्डा और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राव इंद्रजीत सिंह प्रमुख उम्मीदवार हैं. यहां 230 प्रत्याशियों के लिए वोट डाले जाने हैं. इनमें 11 महिलाएं हैं.
वहीं चंडीगढ़ में 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें पूर्व रेल मंत्री और वर्तमान सांसद पवन कुमार बंसल (कांग्रेस) किरण खेर (भाजपा), गुल पनाग (आप) पर सबकी निगाहें हैं.