scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: 9 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, मैदान में 118 प्रत्याशी

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 9 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सुबह सात बजे से सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, मण्डला, जबलपुर, बालाघाट, छिन्दवाड़ा और होशंगाबाद में मतदान हो रहे हैं. नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के परसवाड़ा, बैहर और लांजी में शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. बाकी जगहों पर शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 9 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सुबह सात बजे से सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, मण्डला, जबलपुर, बालाघाट, छिन्दवाड़ा और होशंगाबाद में मतदान हो रहे हैं. नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के परसवाड़ा, बैहर और लांजी में शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. बाकी जगहों पर शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

इन संसदीय क्षेत्रों में कुल 1,44,25,460 मतदाता हैं, जिनमें 75,12,750 पुरूष और 69,12,431 महिलाएं हैं.आज 118 प्रत्याशियों के लिए वोट डाले जाने हैं. 16,592 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और 1,32,736 मतदानकर्मियों को इस काम में लगाया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टर से नजर रखी जाएगी. सूचना तंत्र के लिए पुलिस और निर्वाचन अमला यहां सूचना प्रौद्यौगिकी और अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement
Advertisement