scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश: 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, 9 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस

उत्तर प्रदेश में बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, सहारनपुर गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ और कैराना लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. बागपत से राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह और मुम्बई के पूर्व पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह, गाजियाबाद से पूर्व थल सेनाध्यक्ष, भाजपा उम्मीदवार जनरल वी. के. सिंह, कांग्रेस के राजबब्बर और आम आदमी पार्टी की शाजिया इलमी, बिजनौर से राष्ट्रीय लोकदल की जयाप्रदा, मेरठ से कांग्रेस की नगमा समेत कुल 146 उम्मीदवारों के लिए वोट डाले जाने हैं. इनमें से 14 उम्मीदवार महिलाएं हैं.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, सहारनपुर गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ और कैराना लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. बागपत से राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह और मुम्बई के पूर्व पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह, गाजियाबाद से पूर्व थल सेनाध्यक्ष, भाजपा उम्मीदवार जनरल वी. के. सिंह, कांग्रेस के राजबब्बर और आम आदमी पार्टी की शाजिया इलमी, बिजनौर से राष्ट्रीय लोकदल की जयाप्रदा, मेरठ से कांग्रेस की नगमा समेत कुल 146 उम्मीदवारों के लिए वोट डाले जाने हैं. इनमें से 14 उम्मीदवार महिलाएं हैं.

पहले चरण के इस मतदान में एक करोड़ 74 लाख मतदाता हैं जिनमें 78 लाख 37 हजार महिलाएं हैं. 16 हजार 913 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं. इनमें से 3,656 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. सभी 10 सीटों पर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए 36 हजार 698 पुलिसकर्मियों और 39 हजार 276 होमगार्डस जवानों को तैनात किया गया है.

छह महीने पहले मुजफ्फरनगर दंगों की आंच में झुलसे उत्तर प्रदेश की दस सीटों के लिए हो रहे मतदान में जहां एक ओर भाजपा की 'मोदी लहर' की परीक्षा होगी. वहीं 2009 के चुनाव में इनमें से पांच सीटों पर विजयी रही बसपा की 'सोशल इंजीनियरिंग' नये सिरे से कसौटी पर होगी. भाजपा, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ जहां आम आदमी पार्टी ने इस चरण की सभी दस सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं वहीं गठबंधन में चुनाव लड़ रही कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल ने पांच और चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. गौतमबुद्ध नगर से कांग्रेस उम्मीदवार रमेश चंद तोमर नामांकन के ही दिन बीजेपी में शामिल हो गए. इस सीट पर कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है.

Advertisement
Advertisement