बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से छह सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सुबह सात बजे से सासाराम, काराकट, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई पर मतदान हो रहे हैं. इनमें से तीन लोकसभा क्षेत्र गया, जमुई और सासाराम अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं.
वोटिंग शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले माओवादियों ने मुंगेर में बम विस्फोट किया. ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और तीन घायल हुए. विस्फोट के समय ये जवान जमुई संसदीय क्षेत्र के मतदान केंद्र की ओर जा रहे थे.
सासाराम से मीरा कुमार कांग्रेस की टिकट पर हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरी हैं तो वहीं जमुई से लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. चिराग का मुकाबला बिहार विधानसभा के स्पीकर और जनता दल (यूनाइटेड) उम्मीदवार उदय नारायण चौधरी से है. 10 महिला उम्मीदवार समेत कुल 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला वोटिंग के जरिये किया जा रहा है. बिहार में महिला वोटरों की तादाद पुरुष वोटरों से ज्यादा है. 49,73,691 महिला मतदाता हैं, वहीं 43,55,752 पुरुष मतदाता हैं.