scorecardresearch
 

NewsWrap:विजय माल्या की इंग्लैंड में प्रॉपर्टी सीज, पढ़ें बड़ी खबरें

लंदन कोर्ट में दिए साक्ष्यों के मुताबिक इंग्लैंड में विजय माल्या के पास कम से कम तीन मकान, दो जहाज, कई कारें मौजूदा हैं. उनके दो जहाज (याच) फोर्स इंडिया और जिप्पो की बाजार में बोली लगी हुई है. गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण में शाम 4 बजे तक 60% मतदान हुआ. पढ़ें शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
विजय माल्या (फाइल फोटो)
विजय माल्या (फाइल फोटो)

लंदन कोर्ट में दिए साक्ष्यों के मुताबिक इंग्लैंड में विजय माल्या के पास कम से कम तीन मकान, दो जहाज, कई कारें मौजूदा हैं. उनके दो जहाज (याच) फोर्स इंडिया और जिप्पो की बाजार में बोली लगी हुई है. गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण में शाम 4 बजे तक 60% मतदान हुआ. पढ़ें शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

1- किंगफिशर बैंक लोन केस: इंग्लैंड में प्रॉपर्टी सीज, बेचारे बने विजय माल्या

भारत में एक दर्जन से अधिक बैंकों से 9000 करोड़ रुपये तक लेकर फरार कारोबारी विजय माल्या को अब इंग्लैंड में प्रति सप्ताह महज 4.5 लाख रुपये खर्च कर पाएंगे. विजय माल्या पर इंग्लैंड की कोर्ट में प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई चल रही है. कोर्ट ने उनकी संपत्ति को सीज करने का आदेश दे चुकी है.

2- मोदी बोले-जब मनमोहन PM थे और सोनिया बेन सरकार चलाती थीं तब....

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार के लिए मेहसाणा में चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मनमोहन सिंह पीएम थे और सोनिया बेन सरकार चलाती थीं तब एलईडी बल्ब साढ़े 300 रुपये का आता था लेकिन आज जब मेरी सरकार केंद्र में है तो वही एलईडी बल्ब 50 रुपये में मिलता है. आम आदमी का हर बल्ब पर तीन सौ रुपये तक बचा है, यही बात कांग्रेस को चुभती है.

3- ग्रेटर नोएडा: मां-बहन के मर्डर के बाद 4 दिन में 7 शहर नाप डाले नाबालिग ने

यूपी के नोएडा में मां-बहन की हत्या के करने वाले नाबालिग बेटे को पुलिस ने वाराणसी से बरामद कर लिया. वह हत्याकांड के समय से ही लापता था. दरअसल, आरोपी लड़का अपनी फरारी के चार दिनों में अलग अलग सात शहरों में घूमता रहा और आखिरकार बनारस आकर उसने अपने पिता को फोन किया. तभी पुलिस उस तक जा पहुंची.

4-गुजरात चुनाव: पहले चरण की वोटिंग खत्म, 4 बजे तक 60% मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से मतदान चल रहा है. पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे और अंतिम चरण के लिए 14 दिंसबर को वोटिंग होगी. इस चरण में कुल 977 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 2 करोड़ 12 लाख वोटर्स करेंगे. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी, मंत्री बाबू बोखिरिया और कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया सहित कई सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

Advertisement

5- दिल्ली में WWE सुपर शो, निगाहें जिंदर और ट्रिपल H के मुकाबले पर

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शनिवार को WWE का सुपर शो देखने को मिलेगा. इस दौरान जिंदर महल 'किंग ऑफ किंग्स' कहे जाने वाले 'ट्रिपल एच' को टक्कर देंगे. 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन अमेरिका के ट्रिपल एच भारत में 15 वर्ष बाद लड़ेंगे. दरअसल ट्रिपल एच 48 साल के हंटर हर्स्ट हेम्सले का रिंग नेम है. यह सुपर शो सोनी टेन/HD पर देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement