घूसकांड मामले में सीबीआई के दोनों शीर्ष अधिकारी सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है. वहीं विधान निर्माता डॉ बी. आर. अंबेडकर के पोते और भारिप बहुजन महासंघ (BBM) के चीफ प्रकाश अंबेडकर ने वंदे मातरम को लेकर बयान दिया है. पढ़ें- बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
छुट्टी पर भेजे गए आलोक वर्मा और अस्थाना, नागेश्वर राव को CBI चीफ की जिम्मेदारी
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के बीच चल रही कलह अब सबके सामने है. घूसकांड मुद्दे को लेकर शीर्ष अधिकारियों में चल रही जंग के कारण सीबीआई की किरकरी हो रही है. इस विवाद के बीच सीबीआई के दोनों शीर्ष अधिकारी सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है. इस फैसले को सरकार का इस मुद्दे पर बड़ा एक्शन माना जा रहा है.
अंबेडकर के पोते प्रकाश का विवादित बयान, बोले- वंदे मातरम गाने वाले देश विरोधी
संविधान निर्माता डॉ बी. आर. अंबेडकर के पोते और भारिप बहुजन महासंघ (BBM) के चीफ प्रकाश अंबेडकर ने वंदे मातरम को लेकर बयान दिया है. अंबेडकर ने कहा है कि जो लोग वंदे मातरम गाते हैं वो राष्ट्र विरोधी से कम नहीं हैं. हाराष्ट्र के परभनी में मीडियो को संबोधित करेत हुए उन्होंने कहा कि जब देश में पहले से ही राष्ट्रगान (जन-गण-मन) मौजूद है तो वंदे मातरम (राष्ट्रगीत) की क्या जरूरत है.
अब वसुंधरा के गढ़ में राहुल गांधी, रोड शो और ताबड़तोड़ जनसभाएं
राजस्थान विधानसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज फिर राज्य के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरे में वह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ में जनसभा करेंगे. इसके बाद वह कोटा तक रोड शो के अलावा सीकर में जनसभा भी करेंगे. राहुल गांधी विमान से झालावाड़ पहुंचेंगे और दोपहर करीब 12 बजे वहां जनसभा को संबोधित करेंगे.
SC ने पूछा-राजस्थान में कैसे गायब हुए 31 पहाड़, लोग हनुमान हो गए क्या?
सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में अरावली की पहाड़ियों पर अंधाधुंध खनन पर सख्त नाराजगी जताते हुए सरकार से 48 घंटों में तमाम खदानें और खनन रोकने को कहा है. कोर्ट ने सोमवार तक अपने हुक्म की तामील कर स्टेटस रिपोर्ट देने को भी कहा है. सुनवाई के दौरान जस्टिस मदन भीमराव लोकुर ने कहा कि एप्का की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा की सीमा वाले इलाकों से 31 पहाड़ गायब हो गये हैं.
केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है. 2014 में बीजेपी इसी रास्ते को फतह करके सत्ता पर पूर्ण बहुमत के साथ विराजमान हुई थी. पिछले चुनाव की तर्ज पर 2019 में जीत दोहराने के लिए आरएसएस, बीजेपी संगठन और योगी सरकार बुधवार को लखनऊ में मंथन करेंगे. इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि बैठक में यूपी कैबिनेट में फेरबदल को लेकर फैसला हो सकता है.