scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

भारतीय जनता पार्टी आज से एक बार फिर सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है. वहीं बजट 2019 का असर सबसे पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में दिखा है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर में आतंकी फिर से एक बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में हैं.

Advertisement
X
बीजेपी का मेगा सदस्यता अभियान (प्रतीकात्मक फोटो)
बीजेपी का मेगा सदस्यता अभियान (प्रतीकात्मक फोटो)

भारतीय जनता पार्टी आज से एक बार फिर सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है. वहीं बजट 2019 का असर सबसे पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में दिखा है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर में आतंकी फिर से एक बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में हैं. पढ़ें शनिवार सुबह की बड़ी खबरें.

1-आज से बीजेपी का मेगा सदस्यता अभियान, 20 करोड़ मेंबर का टारगेट

भारतीय जनता पार्टी आज से एक बार फिर से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है. बीजेपी का लक्ष्य पार्टी के सदस्यों की संख्या को 11 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने का है.

2-तेल की कीमतों में लगी आग, बजट के बाद पेट्रोल 2.50 और डीजल 2.30 रुपये महंगा

बजट 2019 का असर सबसे पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में दिखा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर सेस लगाने का ऐलान किया है. जिससे पेट्रोल और डीजल दोनों ही महंगा हो गया.

Advertisement

3-बुरहान की बरसी पर बदले की साजिश, पुलवामा में फिर जवानों को निशाना बना सकते हैं आतंकी

जम्मू कश्मीर में फिर से एक बड़ा आतंकी हमला हो सकता है. खुफिया सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी आतंकी एक बार फिर से पुलवामा में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की फिराक में है. इस बार आतंकी IED और स्नाइपर के जरिए हमला कर सकते हैं.

4-Budget 2019: बजट का आपकी जिंदगी पर क्या पड़ेगा असर, इन 8 प्वॉइंट्स में समझें

इस बार के बजट से सरकार ने अमीरों से लेकर मिडिल क्लास तक की जेब ढीली करना शुरू कर दिया है. ये बजट अमीरों के लिए टैक्स की सबसे बड़ी मार लेकर आया है. वहीं मिडिल क्लास को इनकम टैक्स पर कोई राहत नहीं है.

5-World Cup:आज होगी नंबर एक पर रहने की जंग, भारत को करना होगा यह कमाल

भारत और श्रीलंका के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का मुकाबला आज दोपहर 3 बजे से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement