भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले में अब पार्टी के नेताओं ने चुप्पी साध ली है. गुरुवार को मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह से जैसे ही मीडिया ने आकाश पर सवाल पूछा, उन्होंने चुप्पी साध ली और चले गए. बता दें, राकेश सिंह भोपाल में सदस्यता अभियान की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
मध्य प्रदेश के इंदौर में जर्जर मकान को तोड़ने गए नगर निगम के अमले की क्रिकेट के बल्ले से पिटाई करने वाले आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. बाद में उन्हें जमानत मिली थी. आकाश बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं.
नगर निगम के अधिकारी धीरेंद्र व्यास की शिकायत पर एमजी रोड पुलिस थाने में आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और बलवा करने के लिए धारा 353, 294, 506, 147, 148 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था और उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
आकाश विजयवर्गीय के रविवार सुबह जमानत पर जेल से बाहर आने पर उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने जश्न मनाते हुए हवाई फायरिंग भी की. अपने समर्थकों के साथ जेल पहुंचे आकाश के पिता और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जेल के बाहर उनका स्वागत किया. उन्होंने कैलाश को माला पहनाई और हवाई गोलीबारी करते हुए और रास्ते में आतिशबाजी करते हुए उन्हें घर तक लाए.