महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया. औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है, जिसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. ये हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है. रेल मंत्री ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं.
महाराष्ट्र: औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, मालगाड़ी ने मजदूरों को रौंदा, 16 की मौत
ये सभी प्रवासी मजदूर अपने घर पैदल जा रहे थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक मजदूरों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने रेल मंत्री से बात कर घायलों की सहायता करने को कहा है.
औरंगाबाद: रेलवे ने दिए जांच के आदेश, राहुल बोले- ऐसे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक मालगाड़ी ने कुछ मजदूरों को पटरी पर कुचल दिया, जिसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य मजदूर घायल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत अन्य नेताओं ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार पर सवाल उठाए हैं.
UP: लॉकडाउन में दाखिले का निकाला रास्ता, WhatsApp से होगा एडमिशन
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना लॉकडाउन में यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों में अब व्हाट्सएप के जरिये छात्रों का दाखिला किये जाने का रास्ता निकाला है. इस अनूठे तरीके को इस्तेमाल करने के लिये यूपी के शिक्षा विभाग ने अनुमति भी दे दी है. इससे पहले यूपी में माध्यमिक शिक्षा विभाग कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के निर्देश दे चुका है.
डेढ़ महीने पर मई के 7 दिन भारी, सामने आए 23 हजार नए केस, 811 की मौत
देश में कोरोना संक्रमण खतरनाक रुख अख्तियार करता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56 हजार को पार कर गया है. 30 अप्रैल तक कुल कंफर्म केस 33 हजार के करीब थे, जो मई के शुरुआती 7 दिनों में बढ़कर 56 हजार तक पहुंच गए हैं. यानी पिछले 7 दिनों में 23 हजार नए केस सामने आए हैं.
विजाग गैस लीक: डर-अफवाह के बीच समुद्र किनारे फुटपाथ पर गुजरी लोगों की रात
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक के बाद लोग डरे हुए हैं. दोबारा गैस लीक की अफवाहों के कारण कई लोगों ने अपनी रात आरके बीच (समुद्र किनारे) पर गुजारी. सैकड़ों की संख्या में लोग फुटपाथ पर ही सोए नजर आएं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है.