मनोहर पर्रिकर का निधन होने के 24 घंटों के अंदर ही गोवा का नया मुख्यमंत्री मिल गया है. प्रमोद सावंत ने देर रात मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूर्वी यूपी में बोट के जरिए चुनावी यात्रा कर रही हैं. वो पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के स्टाइल में ही बीजेपी को काउंटर कर रही हैं. इन दोनों खबरों के अलावा मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें....
1. आधी रात को गोवा को मिला नया CM, प्रमोद सावंत ने ली शपथ, 2 डिप्टी CM भी होंगे
बीते करीब एक दशक से भारतीय जनता पार्टी के गढ़ बन गए गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद पार्टी को बड़ा झटका लगा. पार्टी के लिए सबसे बड़ी चिंता ये थी कि मनोहर पर्रिकर का उत्तराधिकारी कौन बनेगा, जिसके लिए पूरे दिन बैठकों का दौर चला. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से लेकर वरिष्ठ मंत्री नितिन गडकरी ने कई बैठकें की और तब जाकर रात दो बजे बीजेपी के युवा नेता प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
2. दो साल के कार्यकाल में इन 5 बड़े विवादों में फंसी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दो साल पूरे हो गए. इन दो वर्षों में कई ऐसे मौके आए जब सूबे की बीजेपी सरकार को विवादों का सामना करना पड़ा. ऐसे मामलों की भी कमी नहीं है, जिनमें सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप प्रत्यारोप लगते रहे. विपक्ष ने इन घटनाओं और विवादों को मुद्दे की शक्ल दी तो कहीं न कहीं बीजेपी के लिए भी ये मामले परेशानी का सबब बनते नजर आए.
3. लंदन में नीरव मोदी तक पहुंचा आजतक, गिरफ्तारी वारंट पर बोला- नो कमेंट
पंजाब नेशनल बैंक में करीब 13 हजार करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. अब उसकी गिरफ्तारी तय है. वारंट जारी होने के बाद भी नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूमता दिखा. नीरव मोदी से जब आजतक ने गिरफ्तारी वारंट पर सवाल किया तो वो चुप्पी साधे रहा. सवाल करने पर वह भड़क गया और रिपोर्ट से कहा कि आप मुझे घूर रही हैं.
4. मोदी-शाह के स्टाइल में ही BJP को UP में काउंटर करेंगी प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी राजनीतिक समीकरण दुरुस्त करने में जुटी हैं. कांग्रेस वही तरीके अपना रही है जिसे भाजपा 2014 में आजमा चुकी है. सपा-बसपा गठबंधन से दरकिनार किए जाने के बाद कांग्रेस अपने परंपरागत वोटबैंक को मजबूत करने के साथ-साथ प्रदेश में छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन कर रही है.
5. डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 10 लाख करोड़ के पार, अब भी लक्ष्य से दूर
मोदी सरकार के प्रयासों के बीच चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 10 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जनवरी अवधि में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7.89 लाख करोड़ रुपये रहा था. वहीं सरकार ने चालू वित्त वर्ष में पहले 11.5 लाख करोड़ रुपये के कलेक्शन का अनुमान रखा था लेकिन वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में इसे संशोधित किया गया.