देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
07.02 PM: महिलाओं के खिलाफ अपराध अध्यादेश पर विशेष बैठक 12 मार्च को.
06.45 PM: फतेहगढ़ ड्रग्स मामले में दो लोग गिरफ्तार. टोरंटो भेजा जाना था बरामद ड्रग्स. एक करोड़ की कीमत की हेरोइन बरामद.
06.29 PM:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि 'निर्भया' सही मायने में 'हीरो' थी.
भारतीय युवा और महिलाओं की असली चेहरा है निर्भया. उसकी आत्मा हमेशा हमारे
बीच जिंदा रहेगी.
06.24 PM: ड्रग तस्करी से मेरा कुछ लेना-देना नहीं: विजेंदर सिंह.
05.57 PM:
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज के
भारत दौरे के विरोध पर कहा कि अजमेर शरीफ दरगाह कमिटी ने पाक पीएम के विरोध
में कुछ नहीं कहा है.
05.12 PM: नरेंद्र मोदी ने विट्ठल रडाडिया की तारीफों के पुल बांधे. मोदी ने कहा अद्भुत हैं विट्ठल भाई.
05.04 PM: मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनते देखना होगा सुखदः विट्ठल.
04.53 PM: बीजेपी से जुड़े विट्ठल रडाडिया और उनके बेटे जयेश रडाडिया.
04.45 PM:
डीएसपी जियाउल की पत्नी परवीन आजाद की तबियत अचानक बिगड गई. परवीन आजाद
की सेहत खराब हुई तो डॉक्टर बुलाना पडा. कई दिनो से कुछ नहीं खाने से
परवीन आजाद की तबियत अचानक बिगड गई.
04.32 PM: बीजेपी अध्यक्ष
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की भारत यात्रा पर कहा है कि
भारतीय सरकार को पाकिस्तान सरकार से बात करनी चाहिए जिससे दोनों देशों के
बीच रिश्तों में सुधार हो सके.
04.25 PM: रेप पीड़िताओं को शीला दीक्षित पैरोल देना दुर्भाग्यपूर्णः शाहनवाज हुसैन.
03.43 PM: दिल्ली की महिला के साथ फरीदाबाद में बलात्कार. चलती कार में किया गया बलात्कार.
03.00 PM: ड्रग तस्करी मामले में मुक्केबाज राम सिंह से पूछताछ हो रही है. राम सिंह के विजेंदर सिंह की पत्नी की गाड़ी थी.
02.54 PM:
अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान जेनुअल अबुदीन ने कहा है कि वो पाकिस्तान के
प्रधानमंत्री के दरगाह पर आने का विरोध करेंगे और पाकिस्तान पीएम के लिए
जियारत भी नहीं करेंगे.
02.41 PM: पाकिस्तान के पीएम के भारत दौरे पर ना हो राजनीतिः लालू.
02.00 PM:
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि बलात्कार निरोधी कानून पर कोई मतभेद
नहीं. इस पर विचार करने के लिये कैबिनेट की विशेष बैठक हो सकती है.
01.45 PM: पंजाबः बठिंडा में सड़क हादसा, 6 बच्चे घायल. टवेरा गाड़ी से टकराई स्कूल वैन.
01.39 PM: बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोले.
01.31 PM:
वकीलों पर लाठीचार्च मामले में राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को
निर्देश दिया है कि जयपुर पुलिस कमिश्नर समेत छह पुलिस अधिकारियों को हटाया
जाए.
01.15 PM: महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिलकर उठाएंगे कदमः सोनिया गांधी.
01.12 PM: डीएसपी हत्याकांडः आज गिरफ्तार हो सकते हैं राजा भैया.
12.52 PM: डीएसपी हत्याकांडः सीबीआई टीम पहुंची प्रतापगढ़ के कुंडा.
12.46 PM: राष्ट्रहित से नहीं करेंगे समझौताः प्रधानमंत्री.
12.36 PM: आतंक पर हमारी आलोचना गलत, आतंकवाद से मिलकर लड़ना होगाः प्रधानमंत्री.
12.27 PM: राज्यसभा में एक बार फिर एनडीए पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अपना शासन काल याद रखे एनडीए.
12.21 PM:
राज्यसभा में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के विकास के लिए
औद्योगिक विकास जरूरी है. प्रधानमंत्री ने चिदंबरम के बजट का बचाव करते हुए
कहा कि 1992 में उनके बजट की भी आलोचना हुई थी.
12.11 PM:
डीएसपी हत्याकांड मामले में आर पी एन सिंह ने कहा कि इस मामले में किसी को
भी बक्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सीबीआई के ऊपर इस
मामले में कोई दबाव नहीं है. आरपीएन सिंह ने डीएसपी के परिवार वालों से
मुलाकात की.
12.01 PM: बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि वाड्रा का मुद्दा सोमवार संसद में उठाया जाएगा.
11.53 AM: 2जी घोटाले मामले में मई के पहले सप्ताह में जेसीपी अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है.
11.36 AM:
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा को फायदा पहुंचाने
के लिए नियमों की गई फेरबदल पर कांग्रेस पार्टी को जवाब देना होगा.
11.27 AM: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जांच होनी चाहिएः कुलदीप बिश्नोई.
11.10 AM:
मुक्केबाज विजेंदर के चचेरे भाई जसबीर सिंह ने कहा है कि मुक्केबाज राम
सिंह को ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस तस्करी से विजेंदर
का कोई लेना-देना नहीं है. राम सिंह बस विजेंदर की कार चला रहे थे.
11.01 AM: लोक सभा स्पीकर मीरा कुमार ने कहा है कि हम वादा करते हैं कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संसद प्रतिबद्ध है.
10.51 AM: 130 करोड़ की हिरोइन तस्करी के मामले में पंजाब पुलिस मुक्केबाज विजेंदर से पूछताछ कर रही है.
10.31 AM: देहरादून पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी. उत्तराखंड के 13 जिलों के जिला अध्यक्ष को संबोधित करेंगे राहुल गांधी.
09.06 AM: आज
तक के 5 संवाददाताओं ने किया रियलिटी टेस्ट, दिल्ली गैंगरेप मामले के
बाद भी नहीं बदले हालात. सुरक्षा के कई वादे अब तक हैं अधूरे.
09.03 AM: रियलिटी टेस्ट: महिलाओं की सुरक्षा पर झूठे निकले सरकारी वादे.
08.45 AM: दिल्ली के वेलकम में गैंगरेप के मुख्य आरोपी यशदेव ठगेला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
08.15 AM:
फिल्म एक्ट्रेस सोनम कपूर ने कहा है कि उन्हें दिल्ली में डर लगता है.
शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली पहुंचीं सोनम ने कहा कि वो यहां काफी
असुरक्षित महसूस करती हैं.
07.45 AM: केरल के सूर्यनेली बलात्कार कांड की पीड़ित लड़की और उसकी मां के चर्च में प्रार्थना के लिए आने पर पाबंदी लगा दी गई है.
07.25 AM:
महंगे स्मार्ट फोन के दौर में ब्रिटेन में मोबाइल बनाने वाली कंपनी
अल्काटेल ने सबसे सस्ता फोन लांच करने का दावा किया है. इसकी महज़ नब्बे
रुपये है.
07.15 AM: यूपी के पूर्व मंत्री राजा भैया की कभी भी
हो सकती है गिरफ्तारी, सीबीआई की टीम आज पूछताछ के लिए पहुंच रही है कुंडा,
दर्ज हुआ मर्डर का केस.
.07.10 AM: पाकिस्तान के पीएम राजा परवेज के साथ सलमान खुर्शीद के अजमेर दौरे को लेकर उठे सवाल, शहीद हेमराज के परिवार ने जताया एतराज.
06.45 AM: सौराष्ट्र के बाहुबलि विट्ठलभाई रडाडिया आज बेटे जयेश के साथ बीजेपी में शामिल होंगे, राजकोट में होगा शक्ति प्रदर्शन.
06.22 AM: दिल्ली में गिरफ्तार हुआ वेलकम में रेप का मुख्य आरोपी, कई नेताओं से करीबी रिश्ते..
06.00 AM: मुंबई के पॉश इलाके से डकैत गिरफ्तार, पुलिस ने किया रंगेहाथ गिरफ्तार.
05.30 AM: दिल्ली में शोरूम से हीरा चुराने वाले शातिर मां-बेटे गिरफ्तार, सीसीटीवी ने पकड़ी चोरी, 16 लाख का चोरी का डायमंड रिंग भी बरामद.
05.23 AM: अंतरराष्ट्रीय
महिला दिवस पर दिल्ली गैंगरेप पीड़ित का अमेरिका में होगा सम्मान इंटरनेशन
वीमेन करेज अवॉर्ड से सम्मानित करेंगी मिशेल ओबामा.
05.10 AM: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शाहरुख खान का ऐलान, उनके प्रोडक्शन की फिल्मों में पहले लिखा जाएगा हीरोइन का नाम.