प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जहां एक ओर विपक्ष पर लगातार हमला कर रहे हैं तो ऐसे में बीजेपी नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे शांत रह सकते हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री का भाषण सुनकर उन्हें एक कहावत याद आ गई कि 'खाली बर्तन बजते बहुत हैं.'
मोदी ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री का भाषण सुना तो मुझे कहावत याद आई, खाली बर्तन बजते बहुत हैं. आप (पीएम) कुछ कहिए और बताइये कि आप देश को कहां ले जाना चाहते हैं, आपकी दिशा क्या है. इसीलिए उन्हें (पीएम) शायरी का सहारा लेना पड़ा.'
मोदी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज पीएम ने राज्य सभा में अपना मिजाज गंवा दिया, उस मिजाज का 24 घंटे में ही मौत हो गई. उनका मिजाज बदल गया मानो वो कैसे अपनी बात जल्द से जल्द खत्म करें. दिल्ली में बैठी सरकार निष्फल हो गई ऐसे समय में हम गुजरात को बचाकर बैठे हैं.'