देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
11.32 PM: T20 लीग: हैदराबाद ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया.
11.20 PM: दिल्ली: पांडव नगर में प्रॉपर्टी डीलर से 30 लाख रुपये की लूट.
11.10 PM: बांग्लादेश: भारतीय उच्चायुक्त की कार पर हमला, 3 जख्मी.
09.02 PM: मोदी
के बड़े भाई ने लगाया गुजरात सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप. भ्रष्टाचार
गरीबों के राशन के नाम पर. भ्रष्टाचार गरीबों के पेट पर लात मारकर.
07.38 PM: टी-20 लीग 6: हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला.
04.53 PM: लता मंगेशकर ने कहा है कि प्राण को पहले ही मिल जाना चाहिए था दादा साहब फाल्के सम्मान.
04.25 PM: प्राण ने करीब 350 फिल्मों में काम किया है. उन्हें 93 साल की उम्र में दादा साहब फाल्के सम्मान मिला.
04.20 PM: प्राण 1998 में फिल्मों से रिटायर हो चुके हैं.
04.17 PM: अभिनेता प्राण को दादा साहब फाल्के अवार्ड.
04.15 PM: राजनाथ सिंह ने कहा है कि अगर एनडीए के भीतर कोई समस्या आती है, तो हम मिल-जुलकर समस्या सुलझाएंगे.
04.12 PM: जेडीयू
के साथ लगातार बढ़ते तनाव की चर्चा के बीच बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह
ने कहा है कि पार्टी का किसी भी सहयोगी दल से किसी तरह का तनाव नहीं है.
03.50 PM: पी चिदंबरम ने कहा कि बीमा पॉलिसी को लेकर देश के लोगों को जागरुक करने की जरूरत है.
03.43 PM: बवाना में भीषण आगः गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ की.
03.40 PM: बवाना में भीषण आगः एक बच्चे की मौत की पुष्टि.
03.15 PM: बवाना में भीषण आगः 20 दमकल गाड़ियां मौके पर.
03.10 PM:
मोइली ने टाइटलर की तुलना नरेंद्र मोदी से की. वीरप्पा मोइली ने कहा जगदीश
टाइटलर पर लगे आरोप नरेंद्र मोदी पर लगे आरोपों से कम गंभीर हैं.
02.44 PM:
गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए जबकि
एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. इस दौरान तीन स्थानीय नागरिकों की भी मौत.
02.24 PM: मुंबईः लालबाग के रणगिरी ब्रदर्स चॉल में लगी आग. मौके पर पांच दमकल आग पर काबू पाने के लिए पहुंची.
02.19 PM: दिल्लीः बवाना में भयंकर आग, पांच लोगों घायल होने की खबर. घायलों को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में भर्ती किया गया है.
02.16 PM: एम एस बिट्टा ने कहा कि मुझे इच्छा मृत्यु दे दी जाए ताकि मेरी वजह से किसी और का सुहाग या घर ना उजड़े.
02.09 PM:
बिट्टा ने अपनी पार्टी ने नेताओं और गृह मंत्रालय के लोगों पर आरोप लगाया
है. बिट्टा ने कहा जिस तरह से उनकी सुरक्षा हटाई गई थी ऐसा लगता है कि
पार्टी के नेताओं और गृह मंत्रालय के कुछ लोगों की आतंकवादियों से सांठगांठ
थी.
02.07 PM: मुझे आतंकवादियों के सामने क्यों फेंका गयाः बिट्टा.
02.05 PM: मैंने भुल्लर की फांसी की उम्मीद छोड़ दी थीः बिट्टा.
02.04 PM: मैंने कांग्रेस के लिए गोलियां खाईः बिट्टा.
01.56 PM: दिल्लीः बवाना की जेजे कॉलोनी में लगी भयंकर आग. कई लोग फंसे होने की खबर. 10 दमकल मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी.
01.35 PM:
प्रेसीडेंसी केस में 5 छात्र गिरफ्तार, दो हिरासत में और दो छात्रों ने
सरेंडर किया. जिन दो छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था दोनों ने कोर्ट
में सरेंडर किया. एक का नाम पुष्कर दास और दूसरे का विशाल जयसवाल है.
01.26 PM: दिल्ली में बढ़े पार्किंग रेट्स पर बोलीं मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, '20 लाख की कार खरीद सकते हैं 20 रुपये की पार्किंग नहीं.'
01.20 PM:
गाजियाबाद के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के इंजन में आग लग
गई. ये ट्रेन दिल्ली से मुरादाबाद जा रही थी. आग पर काबू पा लिया गया है.
01.19 PM: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में आंखों के एक अस्पताल में आग लग गई है. आग पर काबू पा लिया गया है.
01.18 PM: ममता बनर्जी से अस्पताल मिलने पहुंची कांग्रेसी नेता माया घोष.
12.10 PM: राजधानी कॉलेज के नाम को बदलने को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात.
12.59 PM: भुल्लर मामले में कांग्रेस ने कहा, अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं.
12.45 PM:
भुल्लर की सजा बरकरार रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते
हुए बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि कोर्ट का फैसला आने में देरी
नहीं होनी चाहिए.
12.40 PM: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज भुल्लर की पत्नी. कहा, दलील पर नहीं किया गया विचार.
12.39 PM: वरिष्ठ वकील आर एस सोढ़ी ने कहा, सजा पर अमल में देरी नहीं हो सकता है माफी का आधार.
12.38 PM: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा का बयान, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर करेंगे विचार.
12.37 PM: अकाल तख्त के जथेदार गुरुपबख्श सिंह ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने किया विचलित, 10 साल से रोज मर रहा है भुल्लर.
12.36 PM: भुल्लर के दोस्त अरविंदर सिंह ने कहा, फैसले के खिलाफ सरकार के पास जाएंगे, अकाल तख्त से भी लगाएंगे गुहार.
12.35 PM: भुल्लर पर फैसले के बाद शिरोमणि अकाली दल का बयान, राष्ट्रपति के पास फिर से करेंगे अपील.
12.31 PM:
नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने में जुटी BJP, राजनाथ सिंह ने की सिद्धू से
बात. राजनाथ सिंह ने कहा सब ठीक हो जाएगा. सिद्धू नहीं लेंगे सियासत से
संन्यास.
12.23 PM: कांग्रेसी नेताओं के कारण भुल्लर की सजा में देरी हुईः बिट्टा.
12.16 PM: 1993 दिल्ली ब्लास्ट में घायल हुए थे बिट्टा.
12.13 PM: क्यों हटाई गई थी मेरी सुरक्षाः एम एस बिट्टा.
11.55 AM:
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि भुल्लर की फांसी की सजा बरकरार
रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. लेकिन इस पर और कुछ
नहीं कहेंगे.
11.48 AM: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हूं: बिट्टा.
11.46 AM: बिट्टा ने पूछा, सिब्बल ने क्यों लड़ा भुल्लर का केस?
11.45 AM:
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्होंने नवजोत सिद्धू से बात की
है. और सिद्धू का राजनीति से संन्यास लेने का सवाल ही नहीं उठता उन्होंने
कहा कि सबकुछ ठीक हो जाएगा.
11.40 AM: शीला सरकार ने भुल्लर को बचायाः बिट्टा.
11.39 AM: मेरे नेताओं ने मुझे अकेला छोड़ दियाः बिट्टा.
11.38 AM: गांधी परिवार का कोई कसूर नहीं: बिट्टा.
11.36 AM: सोनिया गांधी ने मिलने का समय नहीं दिया थाः बिट्टा.
11.35 AM: अफजल गुरु की फांसी पर अंबिका सोनी ने मुझे चुप रहने को कहा थाः बिट्टा.
11.33 AM: कपिल सिब्बल ने भुल्लर को क्यों बचाने की कोशिश कीः बिट्टा.
11.30 AM:
भुल्लर की याचिका खारिज होने पर प्रतिक्रिया देते हुए एम एस बिट्टा ने कहा
कि अब राजीव गांधी के हत्यारों को दिलानी है फांसी. भुल्लर ने पूछा कि
क्यों हटाई गई थी उनकी सुरक्षा.
11.20 AM: सुप्रीम कोर्ट ने
भुल्लर की याचिका खारिज की, बरकरार रहेगी भुल्लर फांसी की सजा. 1993
दिल्ली ब्लास्ट का दोषी है भुल्लर. सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए
कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर भुल्लर की याचिका खारिज की गई है.
11.08 AM: चुनावों में सोशल मीडिया का रोल बहुत नहीं रहेगा, घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने की अहमियत ही सबसे ज्यादा रहेगीः मुख्तार अब्बास नकवी
10.18 AM: BJP अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने फोन पर सिद्धू से बात की, दिल्ली में सिद्धू को मिलने के लिए बुलाया.
10.02 AM: 2जी
पर पीएम को क्लीन चिट संभव, जेपीसी से क्लीन चिट मिलने की संभावना, 22
अप्रैल को जारी किया जा सकता है ड्रॉफ्ट रिपोर्ट, जेपीसी के चेयरमैन पीसी
चाको रिपोर्ट तैयार करने में जुटे.
09.47 AM: सोनिया गांधी की
संसदीय सीट रायबरेली में अब रोज होगी 4 घंटे की बिजली कटौती, अखिलेश सरकार
का फैसला, अब तक था वीवीआईपी सीट का दर्जा.
09.25 AM: इंफोसिस के खराब नतीजे से शेयर बाजार की सेहत हुई खराब, सेसेक्स में भारी गिरावट.
06.40 AM: इमरजेंसी के दौरान संघ से समझौता करना चाहते थे संजय गांधी, एक अंग्रेजी अखबार के हवाल से विकिलीक्स का खुलासा.
06.20 AM: आतंकवादी
देवेंद्रपाल सिंह भुल्लर की फांसी पर फैसला आज, सुप्रीम कोर्ट करेगा
सुनवाई. भुल्लर 1993 दिल्ली बम धमाकों का दोषी है, जिसमें 9 लोगों की हुई
मौत थी.
05.35 AM: बीजेपी नेता नवजोत सिद्धू पार्टी से नाराज,
अमृतसर से नहीं लड़ना चाहते चुनाव. सिद्धू ने पत्नी नवजोत कौर ने किया
खुलासा, उपेक्षा की वजह से नाराज हैं सिद्धू.