दिल्ली पुलिस ने बसपा नेता दीपक भारद्वाज हत्याकांड मामले के संबंध में स्वामी प्रतिभानंद की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
पढ़ें: या तो मैं जिंदा रहता या मेरा बाप
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 48 वर्षीय प्रतिभानंद फरार है और पुलिस को हत्याकांड के सिलसिले में उसके खिलाफ जारी गैरजमानती वारंट मिला है.
अधिकारी ने कहा कि हमने प्रतिभानंद के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.