बैंकाक से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के एक विमान की गुरुवार शाम कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई. हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि पायलट ने एक यात्री के बीमार होने की खबर दी थी. पायलट ने पहले हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) से रात में करीब नौ बजे संपर्क किया और सूचित किया कि एक यात्री की सेहत खराब हो गई है और विमान की आपात लैंडिंग करानी होगी.
सूत्रों के अनुसार एक मेडिकल टीम तैयार रखी गई और सभी जरूरी तैयारियां की गईं. लेकिन पायलट ने फिर सूचित किया कि यात्री की सेहत गंभीर है और वह डाक्टरों से रेडियो संदेश के जरिए तुरंत मशविरा करना चाहते हैं.
एक दुर्लभ मामले में डाक्टरों को एटीसी ले जाया गया, जहां उन्होंने पायलट को मरीज के बारे में जरूरी सलाह दी. विमान करीब 10 बजे आपात स्थिति में उतरा और बीमार यात्री जे बाबरिया (58) और उनके दो सहयोगी विमान से उतर गए.
हवाई अड्डा के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुजरात निवासी बाबरिया को तुरंत एक स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी बाद में मौत हो गई. बाद में विमान मुंबई के लिए रवाना हो गया.
- इनपुट भाषा से