scorecardresearch
 

देश का मिजाजः 2019 के चुनाव में NDA की जीत का सबसे बड़ा कारण क्या?

आजतक और कार्वी इनसाइट्स ने इस सर्वे के लिए पहले 12,126 लोगों से साक्षात्कार किया, जिसमें 67 फीसदी साक्षात्कर ग्रामीण और 33 फीसदी शहरी लोग शामिल थे. सर्वे में शामिल लोगों में से बड़ी संख्या में लोगों ने माना कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए की जीत का सबसे बड़ा योगदान खुद नरेंद्र मोदी की छवि रही जिनके बारे में माना गया कि वह एक मजबूत किस्म के इंसान हैं.

Advertisement
X
2019 के चुनाव में मोदी की अगुवाई में एनडीए को मिली थी ऐतिहासिक जीत (GETTYIMAGES)
2019 के चुनाव में मोदी की अगुवाई में एनडीए को मिली थी ऐतिहासिक जीत (GETTYIMAGES)

नरेंद्र मोदी को 2014 में मिली जीत में मनमोहन सिंह की पिछली सरकार की कार्यशैली का अहम योगदान रहा था, लेकिन 2019 के चुनाव में मोदी की जीत के रिकॉर्ड के पीछे उनकी जोरदार कार्यशैली और सरकार की उपलब्धियां रहीं. आजतक और कार्वी इनसाइट्स के सर्वे के जरिए यह जानने की कोशिश की गई कि मई में हुए आम चुनाव में इस ऐतिहासिक जीत का सबसे बड़ा कारण क्या रहा.

आजतक और कार्वी इनसाइट्स ने इस सर्वे के लिए 30 जुलाई से पहले 12,126 लोगों से साक्षात्कार किया, जिसमें 67 फीसदी साक्षात्कर ग्रामीण और 33 फीसदी शहरी लोग शामिल थे. सर्वे में शामिल लोगों में से 35 फीसदी लोगों ने माना कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए की जीत का सबसे बड़ा योगदान खुद नरेंद्र मोदी की छवि रही जिनके बारे में माना गया कि एक मजबूत किस्म के इंसान हैं.

Advertisement

motn-2-modi_081419112718.jpg

नरेंद्र मोदी की छवि के बाद 16 फीसदी लोगों का कहना था कि पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान स्थित बालाकोट पर एयरस्ट्राइक कर वहां मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट करना मोदी की जीत की सबसे बड़ी वजह बनी.

सर्वे में शामिल 11 फीसदी लोगों के अनुसार 2019 की ऐतिहासिक जीत में मोदी सरकार की खुद की कई उपलब्धियों का योगदान रहा. 8 फीसदी लोग मानते हैं कि जबरदस्त प्रचार और मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म तक बीजेपी की पहुंच होने के कारण यह बड़ी और जोरदार जीत मिली.

motn-modi-4_081419112746.jpg

सर्वे में अपनी राय रखने वाले 7 फीसदी लोग कहते हैं कि राष्ट्रवाद पर बीजेपी का अभियान चलाना उसके लिए फायदेमंद रहा. इसी तरह 7 फीसदी लोगों की राय है कि हिंदुत्व की राजनीति करना बीजेपी के पक्ष में गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल लोकसभा चुनाव प्रचार के शुरुआत में 'मैं भी चौकीदार' मुहिम शुरू किया था जिसे देशभर में खूब चर्चा मिली. करीब 6 फीसदी लोग मानते हैं कि 'मैं भी चौकीदार' मुहिम का अहम योगदान रहा.

best-pm_081419112824.jpg

5 फीसदी लोग अमित शाह की रणनीति को बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए की जीत का कारण मानते हैं. 5 फीसदी लोग कहते हैं कि कांग्रेस की तुलना में बीजेपी अपने सहयोगियों को अच्छे तरीके से मैनेज कर सकी इसलिए वो जीतने में कामयाब रही.

Advertisement

motn-modi-9_081419112953.jpg

सर्वे के लिए आजतक और कार्वी इनसाइट्स ने कुल 12,126 लोगों से साक्षात्कार किया. इस सर्वे में देश के 19 राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों और 194 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, असम, राजधानी दिल्ली और पश्चिम बंगाल में यह सर्वे कराया गया. यह सर्वे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के तहत विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने से पहले कराया गया था.

Advertisement
Advertisement