scorecardresearch
 

भीख मांग कर गुजारा करने वाली मां ने सात दिन की बच्ची को 13 हजार रुपये में बेचा

एक मां, सात दिन पहले जन्मी अपनी फूल सी बेटी को 13 हजार रुपए में बेचने के लिए मजबूर होती है. गरीबी की भयावह क्रूरता इससे ज्यादा और क्या हो सकती है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एक मां, सात दिन पहले जन्मी अपनी फूल सी बेटी को 13 हजार रुपए में बेचने के लिए मजबूर होती है. गरीबी की क्रूरता इससे ज्यादा और क्या हो सकती है. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में गरीबी से तंग आकर एक महिला ने एक नि:संतान दंपति को अपनी नवजात बच्ची 13,000 रुपये में बेच दी. एक अधिकारी के मुताबिक 25 मई को पैदा हुई बच्ची छुड़ा ली गई है और वह जिले के बाल कल्याण कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की देखरेख में है.

समाज कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'महिला झुग्गी बस्ती में रहती है और भीख मांग कर गुजारा करती है. उसने अपनी चौथी नवजात बच्ची को 13,000 रुपये में बेच दिया. इसकी जानकारी मिलते ही हमने बच्ची का पता लगाया और अब वह सीडब्ल्यूसी के देखरेख में है.'

अधिकारी ने कहा कि 'बच्ची की मां और बच्ची को खरीदने वाले दंपति को गिरफ्तार नहीं किया गया है. हमने जिला प्रशासन के सामने इसकी रिपोर्ट पेश कर दी है, जो इस पर उचित कार्रवाई करेगा.'

बच्ची 60 दिन तक बाल कल्याण कमेटी की देखरेख में रहेगी. अगर उसकी मां उसे लेने से मना करेगी तब बच्ची को किसी दंपति को गोद देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

बच्ची बरामद करने में सहयोग करने वाले गैर सरकारी संगठन चाइल्ड लाइन के सुबर्ण मित्रा ने कहा, 'अगर बच्ची को 60 दिनों में उसकी मां लेने नहीं आती तो उसे गोद देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.'

Advertisement
Advertisement