scorecardresearch
 

अब राजनीति करेंगी मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां, कांग्रेस में हुईं शामिल

मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा चर्चा में आने वाली उनकी पत्नी हसीन जहां अब राजनेता बन गई हैं. मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की.

Advertisement
X
कांग्रेस में शामिल हुईं हसीन जहां (फोटो- Mumbai Congress)
कांग्रेस में शामिल हुईं हसीन जहां (फोटो- Mumbai Congress)

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर कई तरह के आरोप लगाकर चर्चा में आने वालीं उनकी पत्नी हसीन जहां ने अब राजनीति का दामन थाम लिया है. मंगलवार को हसीन जहां ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में हसीन जहां एक दम से तब चर्चा में आई थीं, जिस दौरान उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा, अफेयर से लेकर मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगाया था.

मोहम्मद शमी पर क्या लगाए थे आरोप?

बता दें कि इस साल फरवरी-मार्च के दौरान हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर सबसे पहले घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने शमी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था. इस मुद्दे पर जैसे ही बवाल बड़ा तो हसीन ने शमी पर शादी के बाद अफेयर, मैच फिक्सिंग जैसे आरोपों को भी लगाया.

Advertisement

इतना ही नहीं, हसीन का आरोप था कि शमी के पाकिस्तानी लड़की से संबंध हैं, जो उन्हें फंडिंग करती है. इस दौरान हसीन जहां ने मोबाइल चैट के कुछ स्क्रीनशॉट भी साझा किए थे.

हसीन जहां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शमी और उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A, 323, 307, 376, 506, 328 और 34 के तहत केस दर्ज किए थे. इसमें घरेलू हिंसा के आरोप में भी केस दर्ज था. हालांकि, BCCI की आंतरिक जांच में मोहम्मद शमी को बेकसूर पाया गया था. जिसके बाद शमी को भारतीय टीम के कॉन्ट्रैक्ट में जारी रखा गया था.

कौन हैं हसीन जहां?

बता दें कि हसीन जहां एक प्रोफेशनल मॉडल रह चुकी हैं, इससे पहले वो आईपीएल टीम कोलकाता नाइटरायडर्स की चीयरलीडर भी रही थीं. हसीन जहां ने 2014 में मोहम्मद शमी से शादी की थी, इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग भी छोड़ दी थी.

Advertisement
Advertisement