पुणे के हडापसर उपनगर क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने छह साल की एक लड़की से बलात्कार किया.
पुलिस ने बताया कि यह लड़की मंगलवार सुबह एक मैदान में पड़ी मिली. उसे राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है. बाद में पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर 18 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया.
पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल ने संवाददाताओं को बताया, ‘आरोपी पास के एक कालेज का छात्र है. उसे एक व्यक्ति द्वारा सुरक्षा कारणों से अपने घर के बाहर लगाए गए सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर पकड़ा गया.’