scorecardresearch
 

रेप राष्‍ट्रीय समस्‍या, कानून हो सख्‍त: नवी पिल्‍लै

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त नवी पिल्लै ने दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की मौत पर दुख जताते हुए भारत सरकार से आग्रह किया कहा है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए देश की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए.

Advertisement
X
नवी पिल्लै
नवी पिल्लै

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त नवी पिल्लै ने दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की मौत पर दुख जताते हुए भारत सरकार से आग्रह किया कहा है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए देश की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए.

नवी ने कहा कि भारत में बलात्कार एक ‘राष्ट्रीय समस्या’ है जिससे सभी वर्ग एवं जाति की महिलाएं प्रभावित हो रही हैं. इस समस्या के राष्ट्रीय समाधान की जरूरत है. उन्होंने दिल्ली बलात्कार पीड़िता की मौत पर गहरा दुख जताया और कहा कि इस छात्रा पर हमले की निंदा करने में वह भारतीयों के साथ हैं.

बीते 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने 23 साल की लड़की से गैंगरेप करने के साथ ही उसके साथ हैवानियत का व्यवहार किया था. करीब एक पखवाड़े तक जिंदगी के लिए जंग लड़ने के बाद उस बहादुर लड़की ने पिछले शनिवार तड़के सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में आखिरी सांस ली.

नवी ने कहा, ‘भारत अतीत में कई बड़े सामाजिक अदांलनों का गवाह रहा है और उसने दिखाया है कि बलात्कार जैसी समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है. भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा को खत्म करने के लिए तत्काल तर्क संगत बहस की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘महिलाओं के हित में नई जनचेतना और अधिक प्रभावी एवं संवदेनशील कानूनी व्यवस्था की जरूरत है. अब समय आ गया है कि बलात्कार के खिलाफ भारत की कानूनी व्यवस्था को मजबूत किया जाए. मैं भारत सरकार से कहना चाहती हूं कि वह इस प्रक्रिया में सिविल सोसाइटी और संयुक्त राष्ट्र की भी मदद लें.’

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त ने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि 2013 भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खत्म होने का साल होगा और महिलाएं बिना डर के घर से बाहर निकल सकेंगी.’

Advertisement
Advertisement