Kochi naval base में एक बड़ा हादसा हो गया है. हेलिकॉप्टर हैंगर डोर गिरने से 2 नौसैनिकों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा आज गुरुवार सुबह 11 बजे सदर्न नेवल कमांड कोच्चि में हुआ.
रक्षा विभाग के प्रवक्ता के अनुसार हादसे में 2 नौसैनिकों की मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर हैंगर डोर इन दो नौसैनिकों के ऊपर गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में उनकी मौत हो गई.
कोच्चि नेवल बेस हादसे में मारे गए लोगों के नामों का खुलासा उनके परिजनों को बताने के बाद किया जाएगा. हादसे में 2-3 अन्य नौसैनिक भी घायल हुए हैं. हादसे की जांच के लिए आदेश दे दिया गया है.