scorecardresearch
 

श्रीनगर के डिप्टी मेयर समेत जेएंडके बैंक के बकायेदारों पर IT की छापेमारी

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जेएंडके बैंक के बकायेदारों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. मंगलवार सुबह श्रीनगर के डिप्टी मेयर शेख इमरान के दफ्तर पर भी छापेमारी की गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में J&K बैंक के बकायेदारों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. मंगलवार सुबह श्रीनगर के डिप्टी मेयर शेख इमरान के दफ्तर पर भी छापेमारी की गई. आयकर विभाग ने शेख इमरान के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. इनमें से बेंगलुरु और दिल्ली के ठिकाने भी शामिल है.

गौरतलब है कि दो दिन पहले श्रीनगर स्थित बैंक के कॉर्पोरेट मुख्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने तलाशी अभियान चलाया था. एसीबी की तलाशी अभियान के बाद राज्य सरकार ने शनिवार को चेयरमैन परवेश अहमद को अचानक बर्खास्त कर दिया. आर.के. छिब्बर को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया. छिब्बर ने शनिवार को बैंक के निदेशकों के बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की थी.

एसीबी की प्रेस रिलीज में कहा गया कि दो दिन की तलाशी अभियान रविवार को समाप्त हुआ. एसीबी अधिकारियों ने कहा कि बेदखल किए गए चेयरमैन की ओर से भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और कुप्रबंधन से जुड़े दस्तावेजी साक्ष्य प्राप्त हुए हैं और जांच जारी है. बैंक की सभी शाखाओं ने सोमवार को अपना सामान्य कामकाज शुरू किया. ग्राहकों ने घाटी और जम्मू क्षेत्र में बैंक की शाखाओं में सामान्य दिनों की तरह लेन-देन, जमा व कर्ज निकासी का काम किया.

Advertisement
Advertisement