मध्य प्रदेश और दिल्ली में हाल ही में हुई आयकर विभाग की छापेमारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल है. अब इस पर चुनाव आयोग ने भी सख्ती दिखाई है. आयोग ने वित्तीय जांच एजेंसियों को कहा है कि किसी भी छापेमारी से पहले चुनाव आयोग को भी सूचित करें. वहीं आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी से अपना नामांकन करेंगे. पढ़ें, सुबह की बड़ी खबरें.
1- आयकर विभाग की छापेमारी पर चुनाव आयोग सख्त, कहा- रेड से पहले हमें बताएं एजेंसियां
मध्य प्रदेश और दिल्ली में हाल ही में हुई आयकर विभाग की छापेमारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल है. अब इस पर चुनाव आयोग ने भी सख्ती दिखाई है. आयोग ने वित्तीय जांच एजेंसियों को कहा है कि किसी भी छापेमारी से पहले चुनाव आयोग को भी सूचित करें.
2- LIVE: अमेठी में आज राहुल का मेगा शो, नामांकन के दौरान साथ होंगे प्रियंका-रॉबर्ट-सोनिया
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में कुल 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होना है. वहीं आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी से अपना नामांकन करेंगे.
3- आज सुप्रीम कोर्ट में लालू पर बड़ा फैसला, मिलेगी बेल या जेल में रहेंगे?
चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे लालू यादव ने स्वास्थ्य के आधार पर बेल की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में सीबीआई ने इसका पुरजोर विरोध किया है. आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा कि लालू यादव को बेल दी जाएगी या उन्हें जेल में ही रहना होगा. फिलहाल वह रांची के रिम्स में इलाज करा रहे हैं.
4- क्या मोदी राज में नक्सलियों पर लग पाई लगाम? या मनमोहन ने किया था कुछ काम
देश में आतंकवाद के समान ही एक दूसरी बड़ी चुनौती है नक्सलवाद. आए दिन नक्सली हिंसा की घटनाएं देखने और पढ़ने को मिलती हैं. आम चुनाव के इस दौरे में नक्सल प्रभावित इलाकों में एक सवाल ये भी सिर उठाता दिखता है कि किस दल की सरकार में नक्सलवादी घटनाएं कम हुई हैं.
5- केवल गधों की सीना 56 इंच का होता है: अर्जुन मोढवाडिया
लोकसभा चुनाव की जंग जीतने के लिए नेताओं की बयानबाजी जारी है. इस बीच ऐसे बयान भी आ रहे हैं जो सुर्खियां बटोर रहे हैं. गुजरात में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक टिप्पणी करते हुए मंगलवार को कहा कि केवल गधों का सीना 56 इंच का होता है.