जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जिला पुलिस लाइंस में बुधवार सुबह आग लग गई. मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद हैं. फिलहाल आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.
उधर जम्मू-राजौरी पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भांवला इलाके के कालीधार क्षेत्र में आग लग गई. आग के कारण जम्मू, राजौरी, पुंछ, जिलों से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आग इतनी भीषण होती गई कि इस रास्ते से सटे गांव गोदर, खरोटी, मगाई और कोट के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.