scorecardresearch
 

आईएनएक्स मीडिया केस में 5 दिन की CBI कस्टडी में भेजे गए पीटर मुखर्जी

पीटर मुखर्जी को आईएनएक्स मीडिया केस में पहली बार गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पीटर मुंबई की जेल में पहले से ही अपनी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना बोरा की हत्या के केस में बंद थे.

Advertisement
X
पीटर मुखर्जी
पीटर मुखर्जी

आईएनएक्स मीडिया केस पटियाला हाउस की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने पीटर मुखर्जी को 5 दिन की कस्टडी में भेज दिया है. सीबीआई की तरफ से 5 दिन की कस्टडी की अर्जी लगाई गई थी. सीबीआई की तरफ से सुनवाई के दौरान कोर्ट को कहा गया कि इस मामले से जुड़े और आरोपियों के साथ पीटर से उन सबूतों पर सीबीआई को बातचीत करनी है जो इस केस में जांच एजेंसी के पास हैं.

पीटर मुखर्जी को आईएनएक्स मीडिया केस में पहली बार गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पीटर मुंबई की जेल में पहले से ही अपनी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना बोरा की हत्या के केस में बंद थे. इससे पहले सीबीआई आईएनएक्स केस में पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम और इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार कर चुकी है. कार्ति को हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट से इस मामले में जमानत मिल गई है.

Advertisement

सीबीआई की गिरफ्तारी से बचने के लिए इस मामले में कार्ति चिदंबरम के चार्टर्ड अकाउंटेंट भास्करारमन ने अग्रिम जमानत याचिका सीबीआई कोर्ट में लगाई है जिस पर कोर्ट ने अपना फैसला 4 अप्रैल के लिए सुरक्षित कर लिया है. हालांकि सीबीआई ने भास्करारमन की अग्रिम जमानत याचिका का यह कहकर विरोध किया है कि इस मामले में पैसे के लेनदेन को लेकर उनका रोल बेहद महत्वपूर्ण है लिहाजा उस को अग्रिम जमानत नहीं मिलनी चाहिए.

पीटर- कार्ति को आमने- सामने बिठाकर हो सकती है पूछताछ

इस मामले में सीबीआई पीटर मुखर्जी और कार्ति चिदंबरम को आमने- सामने बिठाकर पूछताछ करना चाहती है. यह पूछताछ सीबीआई के मुख्यालय में होगी. इससे पहले, सीबीआई पीटर की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी को कार्ति के सामने बैठाकर पूछताछ कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement