चर्चित शीना बोरा हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है. कोर्ट ने मंगलवार को ही इंद्राणी, पीटर और संजीव खन्ना के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप तय किए और इसी के साथ ही इंद्राणी ने पीटर से तलाक लेने का ऐलान कर दिया.
इंद्राणी ने मुंबई सेशन कोर्ट को भी जानकारी दे दी है. स्पेशल कोर्ट में इंद्राणी ने बताया कि वह पीटर से तलाक लेने के लिए आवेदन करने जा रही है. साथ ही वह अपनी वसीयत भी बदलेगी.
सीबीआई की विशेष अदालत में कटघरे में खड़ी इंद्राणी ने कहा कि वह तलाक के लिए आवेदन करना चाहती है. अभी ये तय नहीं है कि वह इसी अदालत में अर्जी देगी या फैमली कोर्ट में.
इंद्राणी ने अदालत ले पूछा कि वह न्यायिक कोर्ट में है. इसलिए जानना चाहती है कि यह मामला यहां दायर होगा या फिर सीधे इसके लिए फैमली कोर्ट में आवेदन करना होगा. वह इस बारे में जानकारी चाहती है.
न्यायाधीश ने इंद्राणी से कहा कि वह इसके लिए जेल से भी कार्रवाई कर सकती है. इंद्राणी ने कहा कि उसने इस बारे में इस लिए पहले नहीं कहा कि वे किसी भी तरह से अदालत की अवमानना नहीं करना चाहती थी.