श्रीलंका में तीन देशों का काम्पैक कप जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम 22 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिये शुक्रवार को रवाना हो गयी.
26 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
टीम ने मुंबई छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई के लिये फ्लाइट पकड़ी, जहां से वे जोहानिसबर्ग के लिये कनेक्टिंग फ्लाइट लेंगे. 8 देशों का टूर्नामेंट 22 सितंबर से पांच अक्टूबर तक चलेगा. वर्ष 2002 में भारत मेजबान श्रीलंका के साथ आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में संयुक्त विजेता रहा था. टीम 20 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप ए में शामिल महेंद्र सिंह धोनी की टीम 26 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना लीग अभियान शुरू करेगी.
टीम इस प्रकार है:
सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अभिषेक नायर, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, प्रवीण कुमार, आशीष नेहरा, आर पी सिंह, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा और दिनेश कार्तिक. कोच: गैरी कर्स्टन.