भारत में 66वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई दी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. जानकारी के अनुसार, उरी-मुजफ्फराबाद, पुंछ-चक्का दा बाग और तितवाल में दोनों ओर से एक-दूसरे को मिठाई दी गई.
पिछले साल अक्टूबर में बकरीद के मौके पर पाक रेंजर्स ने बीएसएफ की मिठाई लेने से इनकार कर दिया था. सीमा पार से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन के बीच अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ की तरफ से पाक को मिठाई भेजी गई थी, लेकिन पाक रेंजर्स ने इसे लेने से इनकार कर दिया था. इतना ही नहीं ईद के बाद पिछले साल दिवाली के मौके पर भी पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाई लौटा दी थी.