scorecardresearch
 

भारत और श्रीलंका असली दोस्‍त हैं: बासिल राजपक्षे

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति महिंदा राजपक्षे के सलाहकार ने विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ वार्ता के बाद सोमवार को कहा कि भारत और श्रीलंका असली दोस्‍त हैं और तमिल चीतों के खिलाफ लड़ाई में नागरिकों को बहुत कम नुकसान होगा.

Advertisement
X

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति महिंदा राजपक्षे के सलाहकार ने विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ वार्ता के बाद सोमवार को कहा कि भारत और श्रीलंका असली दोस्‍त हैं और तमिल चीतों के खिलाफ लड़ाई में नागरिकों को बहुत कम नुकसान होगा.

महिंदा राजवक्षे के भाई और उनके सलाहकार बासिल राजपक्षे ने कहा कि उत्तर में लड़ाई के कारण्‍ा विस्‍थापित लोग बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं और भारत ने उनके लिए भोजन और दवाएं उपलब्‍ध कराने का वादा किया था. उन्‍होंने कहा कि संयुक्‍त राष्‍ट्र की संस्‍थाएं स्थिति का आकलन करने के लिए युद्धक्षेत्र का भ्रमण करेंगी. राजपक्षे ने बताया कि दोनों देशों ने साबित कर दिया है वो असली मित्र हैं. यह दोनों देशों के लोगों के लिए भी सच है.

Advertisement
Advertisement