आईएमए घोटाले मामले में कांग्रेस से निलंबित विधायक रोशन बेग से बेंगलुरु में पूछताछ की गई. कार्लटन हाउस स्थित सीआईडी मुख्यालय पर एसआईटी ने पूछताछ की. एसआईटी का कहना है कि रोशन बेग हमारी मदद कर रहे हैं.
#Karnataka: SIT probing the IMA case detained Roshan Baig for questioning at Bengaluru Airport International airport, last night. pic.twitter.com/pJLI2ETAMI
— ANI (@ANI) July 16, 2019align="justify">पूछताछ के बाद रोशन बेग ने कहा कि 'एसआईटी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. अब मैं घर जा रहा हूं. मैंने एसआईटी से कहा कि जैसा भी सहयोग चाहिए, वे उसके लिए तैयार हैं. मैं हज भी नहीं जा रहा हूं. मैं फिर 19 जुलाई को हाजिर होउंगा. मुझे पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस मिला है.'
आईएमए घोटाले में निलंबित कांग्रेस विधायक रोशन बेग को सोमवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लिया था. रोशन बेग मुंबई जा रहे थे. एसआईटी ने कहा कि रोशन बेग को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. वे चार्टर्ड फ्लाइट में बेंगलुरु से उड़ान भर रहे थे.
गौरतलब है कि कर्नाटक की एक कंपनी आईएमए ज्वेल्स ने निवेशकों को भारी रिटर्न का लालच देकर करीब 2000 करोड़ रुपये जुटाए और अब इसका संस्थापक फरार है. वहीं आईएमए ज्वेल्स के फरार संस्थापक के कथित वायरल ऑडियो क्लिप में मंसूर खान का कहना है कि कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने उनसे 400 करोड़ रुपये टिकट दिलाने के नाम पर लिए और टिकट भी नहीं दिला पाए. अब वह पैसा वापस नहीं कर रहे जिसकी वजह से उन्हें भारी घाटा हुआ है.
रोशन बेग को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी से निलंबित कर दिया था. लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद रोशन बेग ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए थे. लोकसभा चुनाव के बाद रोशन बेग ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों को वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया.
हाल ही में उन्होंने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ टिप्पणी भी की थी. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए बेग ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी और महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव पर निशाना साधा था. बेग ने कहा था, 'वेणुगोपाल एक मसखरा हैं. वह हमारे राज्य में पार्टी के बारे में क्या जानते हैं क्योंकि वह केरल से हैं? सिद्धारमैया के अहंकार की वजह से, पार्टी को मई 2018 विधानसभा चुनाव में हार मिली और मौजूदा खराब प्रदर्शन के लिए राव की नासमझी जिम्मेदार है.'