कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के विधायक अरविंद लिंबावली ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर मामले में पिछले एक साल से कोई काम राज्य सरकार ने नहीं किया है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है. इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक बुलाई गई थी. 12 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में हम इस मुद्दो को रखेंगे.
बीजेपी नेता ने कहा कि इस सरकार ने अल्पमत में रहने के बाद भी हमारे एजेंडे के विरोध में काम किया है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह सरकार कायम रहेगी या नहीं. हमारी बैठक में इस बात पर चर्चा की गई है कि अभी दो दिन तक शांत रहा जाएगा, उसके बाद पार्टी आगे की कार्रवाई करेगी. हम एक बार फिर से मंगलवार को भी विधायक दल की बैठक बुलाएंगे.
Arvind Limbavali, BJP MLA: There is drought and infrastructure issues here since last 1 year. During Congress govt here no development was done. Today's meeting was called to discuss the issues to be taken up in the assembly session which begins on 12 July. #Karnataka pic.twitter.com/gfzZGhLtt1
— ANI (@ANI) July 8, 2019
माना जा रहा है कि इस बैठक में नई सरकार के गठन पर अहम चर्चा की जा सकती है.गौरतलब है कि कर्नाटक में सरकार पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस-जनता दल(सेक्यूलर) के 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी के समर्थन में अब 107 विधायक हो गए हैं. कर्नाटक में बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप भी लग रहा है.
इन आरोपों के बीच कांग्रेस और जनता दल(सेक्यूलर) के कार्यकर्ता बेंंगलुरु में घोड़े पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किए. कार्यकर्ताओं का यह विरोध प्रदर्शन काफी रोचक है. कांग्रेस-जेडीएस कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए.